बोनस के तौर पर एक महीने की सैलरी और 10 लाख रुपए का इनाम, Zerodha ने दिया फिटनेस चैलेंज
Zerodha Fitness Challenge: इस फिटनेस चैलेंज के तहत कर्मचारियों को 10 लाख रुपए तक का लकी ड्रॉ और बोनस के तौर पर एक महीने की सैलरी मिलेगी. नितिन कामत ने अपने फेसबुक पेज से इस बात की जानकारी दी है.
Fitness Challenge: 2 साल कोरोना महामारी का देश में प्रकोप रहा, लेकिन इन 2 सालों में कोविड-19 महामारी ने मानसिक, आर्थिक और शारीरिक तौर पर लोगों को काफी परेशान किया है. कोरोना की वजह से लोगों को घर बैठना पड़ा और बैठे-बैठे ज्यादातर लोगों का वजन बढ़ा. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान बढ़े वजन को कम करने के लिए ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) ने एक नई पहल की है. जीरोधा के सह-संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने अपने कर्मचारियों के लिए फिटनेस चैलेंज को लॉन्च किया है. इस फिटनेस चैलेंज के तहत कर्मचारियों को 10 लाख रुपए तक का लकी ड्रॉ और बोनस के तौर पर एक महीने की सैलरी मिलेगी. नितिन कामत ने अपने फेसबुक पेज से इस बात की जानकारी दी है.
नितिन कामथ ने कर्मचारियों को दिया ये चैलेंज
नितिन कामथ ने अपने कर्मचारियों को एक डेली एक्टिविटी गोल सेट करने के लिए कहा है और जो भी कर्मचारी इस डेली एक्टिविटी गोल को अगले साल 90 फीसदी हिस्सा प्राप्त कर लेगा, उसे बोनस के तौर पर 1 महीने की सैलरी दी जाएगी.
हर दिन 350 एक्टिव कैलोरी घटानी होगी
इसके अलावा 10 लाख रुपए का लकी ड्रॉ भी रखा गया है, जो किसी एक कर्मचारी को मिलेगा. ये लकी ड्रॉ मोटिवेशन किकर के तौर पर काम करेगा. इसके अलावा नितिन कामथ ने ये भी कहा कि ये एक ऑप्शनल प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के तहत हर दिन कर्मचारी को कम से कम 350 एक्टिव कैलोरी के तौर पर बर्न करनी होगी.
नितिन कामथ ने कही ये बात
नितिन कामथ ने अपने कर्मचारियों को फिटनेस चैलेंज देते हुए कहा कि फिटनेस ट्रैकर पर अपने कर्मचारियों को रोजाना एक लक्ष्य निर्धारित करने का चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि हम में से ज्यादातर लोग वर्क फ्राम होम में हैं. बैठने और स्मोकिंग की आदत लगातार बढ़ रही है. इसलिए टीम को एक्टिव करने के लिए ये काम किया जा रहा है.
1000 कैलोरी बर्न करते हैं कामथ
नितिन कामथ ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने इस साल सितंबर में हर दिन का लक्ष्य 1000 कैलोरी को घटाने का रखा है. उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान मेरा वजन बढ़ गया है. इसके लिए मैंने फिटनेस गोल्स बनाए और वजन को कम किया. इससे पहले भी नितिन कामथ ने फिटनेस चैलेंज दिया था.
पिछले साल कामथ ने 12 मंथ गेट-हेल्दी गोल प्रोग्राम को शुरू किया था. बता दें कि कामत बंधुओं ने साल 2010 में जीरोधा की स्थापना की थी. जीरोधा एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जो शेयर मार्केट में स्टॉक की खरीद-बिक्री करती है और म्यूचुअल फंड में ट्रांजैक्शन के लिए एक प्लेटफॉर्म देती है.