World Brain Tumor Day 2023: इन लक्षणों से करें इस जानलेवा बीमारी की पहचान, जानिए कारण और इलाज
Brain Tumor Cause and Symptoms: मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं की गांठ ब्रेन ट्यूमर कहलाती है. ये एक खतरनाक स्थिति है, जिसका समय रहते इलाज नहीं कराया गया तो मरीज की जान भी जा सकती है.
Brain Tumor Day 2023: जब आपके मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं की गांठ बन जाती है, तो उसे ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) कहा जाता है. ब्रेन ट्यूमर बहुत खतरनाक स्थिति है. समय रहते इसकी पहचान करके अगर सही इलाज न मिले, तो इसके कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. हर साल इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने उद्देश्य से 8 जून को ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) के तौर पर मनाया जाता है. आइए इस मौके पर आपको बताते हैं ब्रेन ट्यूमर के कारण, इसके लक्षण, प्रकार और इलाज.
ब्रेन ट्यूमर की वजह
इस मामले में डॉ. विकास गुप्ता कहते हैं कि ब्रेन ट्यूमर का कोई स्पष्ट कारण नहीं है. लेकिन आनुवांशिकता, ऑटो इम्यून सप्रेशन, सिर पर चोट या संक्रमण, रेडिएशन के संपर्क में अधिक समय तक रहना आदि को संभावित कारण माना जाता है. ब्रेन ट्यूमर वैसे तो किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन बच्चों और बुजुर्गों में इसका रिस्क ज्यादा देखा गया है.
कितनी तरह के होते हैं ब्रेन ट्यूमर
ब्रेन ट्यूमर दो तरह के होते हैं- एक बिनाइन ट्यूमर और दूसरा मेलिगेंट ट्यूमर. बिनाइन ट्यूमर नॉन कैंसरस होते हैं और इनकी ग्रोथ काफी धीमी होती है. वहीं मेलिगेंट ट्यूमर काफी खतरनाक माने जाते हैं. इनकी ग्रोथ काफी तेजी से होती है और ये कैंसर में तब्दील हो सकते हैं.
ये हैं ट्यूमर के लक्षण
- बार-बार सिरदर्द होना
- उल्टी और मतली की समस्या
- बहुत ज्यादा थकान और सुस्ती महसूस होना
- सुनने, बोलने या देखने की क्षमता में परिवर्तन
- नींद न आने की दिक्कत
- याद्दाश्त कमजोर होना
- मूड स्विंग्स
- मांसपेशियों में ऐंठन होना
- मिर्गी के दौरे आदि
ये है इलाज
ऐसा नहीं कि ब्रेन ट्यूमर का कोई इलाज नहीं है. अगर समय से इस रोग को पहचान लिया जाए तो इसे खतरनाक होने से रोका जा सकता है और सही इलाज के जरिए इसे ठीक किया जा सकता है. विशेषज्ञ स्थिति के हिसाब से सर्जरी, कीमोथैरेपी, रेडिएशन थैरेपी आदि के जरिए इसका इलाज करते हैं. इस मामले में मरीज के लिए जरूरी है कि वो शुरुआती लक्षण दिखते ही विशेषज्ञ से परामर्श करे और समय रहते इलाज करवाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें