World Blood Donor Day Significance: हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर का जन्‍मदिन होता है. कार्ल लैंडस्टेनर एक वैज्ञानिक थे जिन्‍होंने ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम को खोजा था. इनकी खोज से पहले यह ब्लड ट्रांसफ्यूजन बिना ग्रुप की जानकारी के किया जाता था. रक्‍तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है. विश्‍व रक्‍तदान दिवस का उद्देश्‍य लोगों को ब्‍लड डोनेशन के लिए प्रोत्‍साहित करना है. इस दिन तमाम जगहों पर ब्‍लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं. अगर आप भी विश्‍व रक्‍तदान दिवस के मौके पर ब्‍लड डोनेट करने का मन बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों की जानकारी जरूर होनी चाहिए.

कौन लोग होते हैं रक्‍तदान करने योग्‍य?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप रक्‍तदान करने की इच्‍छा रखते हैं, तो आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. आपका वजन कम से कम 45 किलो होना चाहिए और हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम होना चाहिए. इसके बाद ही आप रक्‍तदान के योग्‍य माने जाएंगे. इसके बाद विशेषज्ञ व्‍यक्ति के कुछ टेस्‍ट करते हैं. टेस्‍ट की रिपोर्ट के बाद ये तय किया जाता है कि आप रक्‍तदान कर सकते हैं या नहीं. 

रक्‍तदान के दौरान आपके शरीर से कितना खून लिया जाता है?

रक्तदाता के शरीर से एक बार में 300 से 400 मिली. रक्त लिया जा सकता है. ये शरीर में उपलब्ध रक्त का करीब 15वां भाग होता है. ब्‍लड डोनेशन के बाद ही आपका शरीर दान किए गए खून की पूर्ति करने में जुट जाता है. अगर आप अपना खानपान बेहतर रखें तो आपका शरीर अगले 24 घंटों में उतने रक्‍त की पूर्ति कर सकता है जितना आपने दान किया है. 

कितने अंतराल के बाद ब्‍लड डोनेट किया जा सकता है?

रक्‍तदान को महादान कहा जाता है. कैंसर से लेकर इमरजेंसी सर्जरी और दुर्घटनाओं के कारण कई बार लोगों का काफी ब्लड लॉस हो जाता है, ऐसी स्थिति में रक्‍तदान के जरिए जरूरतमंदों के शरीर में खून की पूर्ति की जा सकती है और उनकी जान को बचाया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति 3 माह के अंतराल से रक्तदान कर सकता है यानी अगर वो स्‍वस्‍थ है तो अपने जीवन में हर तीन महीने बाद रक्‍तदान कर सकता है.

क्‍यों रक्‍तदान करते रहना चाहिए?

हमारे शरीर में मौजूद लाल रक्त कणिकाएं 90 से 120 दिन के अंदर खुद ही मृत हो जाती हैं. इसलिए कहा जाता है कि तीन महीने में रक्‍तदान करते रहना चाहिए. आपके रक्‍तदान से किसी जरूरतमंद को जीवन मिल सकता है.

कौन रक्‍तदान नहीं कर सकता?

  • जिन लोगों का हीमोग्लोबिन 12 से कम है, विशेषज्ञ उन्‍हें रक्‍तदान करने योग्‍य नहीं मानते.
  • जो लोग किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं या किसी इंफेक्शन से परेशान हैं और एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, उन्‍हें रक्‍तदान योग्‍य नहीं माना जाता.
  • जिन लोगों ने टैटू बनवाया हो या पिय​रसिंग करवाई हो, वो कम से कम 4 से 6 माह तक रक्तदान नहीं कर सकते.

रक्‍तदान से पहले क्‍या सावधानी बरतनी चाहिए?

रक्‍तदान करने से तीन घंटे पहले पौष्टिक भोजन करें, ताकि रक्‍तदान के बाद किसी तरह की कमजोरी महसूस नहीं हो. इसके अलावा रक्‍तदान से पहले स्‍मोकिंग न करें. 48 घंटे पहले अल्‍कोहल न लें. वहीं रक्‍तदान करने के बाद आधा घंटा थोड़ा आराम करें. इसके बाद अपनी दिनचर्या को सामान्‍य रख सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें