Eagle and Vulture: चील और गिद्ध में अंतर क्या है, इनमें पहचान करने का क्या तरीका है
Difference between Eagle and Vulture: आपने आसमान में उड़ते हुए चील और गिद्ध को तो जरूर देखा होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों पक्षी दिखने में भी एक-दूसरे से अलग-अलग होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें पहचानने में धोखा खा जाते हैं.
Difference between Eagle and Vulture: आपने आसमान में उड़ते हुए चील और गिद्ध को तो जरूर देखा होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों पक्षी दिखने में भी एक-दूसरे से अलग-अलग होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें पहचानने में धोखा खा जाते हैं. चील और गिद्ध अपने आकार, शिकार करने का तरीका, उड़ने का तरीका, पंख आदि चीजों में एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. हालांकि, ये चील और गिद्ध दोनों ही शिकार करने वाले पक्षियों की कैटेगरी में आते हैं. चील अपने भोजन के लिए दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं जबकि गिद्ध दूसरे जानवरों की मौत के बाद उनके शवों का खाकर अपना पेट भरते हैं. आज हम यहां आपको चील और गिद्ध के बीच कुछ प्रमुख अंतर बताएंगे, जिससे आप इन्हें आसानी से पहचान सकेंगे.
चील की खासियत और पहचान
चील एक शिकारी पक्षी है. शिकार करने वाले दूसरे पक्षियों की तुलना में चील के पास एक मजबूत शरीर, भारी सिर और बड़ी चोंच होती है. इसके साथ ही चील बाकी शिकारी पक्षियों की तुलना में बड़े होते हैं लेकिन ये गिद्ध से छोटे होते हैं. चील अपनी स्पीड और जबरदस्त नजरों के लिए जाने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि चील की नजरें, इंसान की नजरों की तुलना में 4 से 8 गुना ज्यादा तेज होती है. चील की स्पीड और उनकी दृष्टि ही उन्हें एक टॉप क्लास का शिकारी बनाती है. खतरे का सामना करने के लिए चील में नए पंख, पंजे और चोंच को उगाने की प्राकृतिक क्षमता भी होती है. चील की एक खास बात ये भी है कि ये पक्षी अकेले उड़ान भरना पसंद करते हैं.
गिद्ध की पहचान कैसे करें
चील की तरह गिद्ध भी एक शिकारी पक्षी है. गिद्ध मध्यम से लेकर बड़े आकार में पाए जाते हैं. हालांकि, चील की तुलना में गिद्ध अच्छे शिकारी नहीं होते हैं. जहां एक तरफ चील अपने भोजन के लिए दूसरे जानवरों को मारकर खाते हैं तो वहीं चील अपने भोजन के लिए दूसरे जानवरों की लाशों पर निर्भर होते हैं. दुनियाभर में गिद्ध की कुल 23 प्रजातियां हैं. इनमें कुछ प्रजातियां ऐसी हैं जिनकी दृष्टि काफी तेज होती है जबकि कुछ प्रजातियों में सूंघने की जबरदस्त क्षमता होती है. आमतौर पर गिद्ध झुंड में उड़ान भरते हैं.