Teddy Day Special: वैलेंटाइंस वीक (Valentine's Week) चल रहा है. ये सप्‍ताह 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक मनाया जाता है. इस हफ्ते के हर दिन को कपल एक खास दिन के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं. इसी कड़ी में 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day 2023) मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को टेडी बियर (Teddy Bear) गिफ्ट करते हैं. टेडी बियर एक सॉफ्ट टॉय (Soft Toy) होता है, जो देखने में भालू की तरह नजर आता है. इस टेडी बियर को देखकर क्‍या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर इसका इतिहास (Teddy Bear History) क्‍या है, कैसे ये चलन में आया? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में-

अमेरिका के 26वें राष्‍ट्रपति से जुड़ा है किस्‍सा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेडी बियर का इतिहास बेहद दिलचस्‍प है. ये अमेरिका के 26वें राष्‍ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट से जुड़ा है. दरअसल एक बार थियोडोर टेडी रूजवेल्ट मिसिसिपी राज्य के गवर्नर एंड्रू एच लॉन्गिनो के निमंत्रण पर उनके राज्‍य में भालू का शिकार करने गए थे, लेकिन वो वहां शिकार नहीं कर पाए. ये देखकर रूजवेल्ट के असिस्टेंट हॉल्ट कॉलियर ने एक नकली काले भालू को पेड़ से बंधवा दिया, जिससे राष्‍ट्रपति उसका शिकार कर सकें और उन्‍हें शर्मिंदा न होना पड़े. लेकिन जब राष्‍ट्रपति उस भालू का शिकार करने पहुंचे तो उन्‍हें भालू की मासूमियत पर तरस आ गया और वो उस पर गोली नहीं चला पाए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐसे चलन में आया टेडी बियर

ये घटना अखबारों में छप गई और दूर-दूर तक फैल गई. इसके बाद एक पॉलिटिकल कार्टूनिस्‍ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने इस घटना को कार्टून के रूप में बदल दिया. इस कार्टून से प्रेरित होकर ब्रुकलिन के दुकानदार मॉरिस मिकटॉम और उनकी पत्नी ने मिलकर एक भालू बनाया और इस भालू को राष्‍ट्रपति को समर्पित करते हुए उसका नाम 'टेडी बियर' रखा. ये भालू राष्‍ट्रपति को बहुत पसंद आया. इसके बाद ने बड़े पैमाने पर इसे बनाना शुरू किया. यहीं से टे‍डी बियर बनना शुरू हो गया. अमेरिका में फेमस होने के बाद धीरे-धीरे अन्‍य देशों में भी इसका चलन शुरू हो गया.