UPSC Prelims Result 2023 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही UPSC CSE Prelims 2023 का रिजल्ट (UPSC Result 2023) जारी हो गया है. UPSC CSE Prelims Result आप उम्मीदवार दिए गए लिंक upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 14,624 शॉर्ट लिस्ट किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC Prelims Result 2023: रिजल्ट के साथ जारी होगा कट ऑफ एवं रैंक

यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों की रैंक एवं कटऑफ भी जारी किया जाएगा. अगर आप इस परीक्षा में पास होते हैं तो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFoS) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस पोस्ट के जरिए 1105 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

UPSC Prelims Result 2023 ऐसे करें चेक

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर, ‘लिखित परिणाम – सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

अब आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.

ये है यूपीएससी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के तीन चरणों में होती है. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है. तीसरे चरण में साक्षात्कार होता है.

हेल्पलाइन शुरू

अगर आपको रिजल्ट को लेकर कोई भी जानकारी लेनी हो तो संघ लोक सेवा आयोग परिसर, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में परीक्षा हॉल भवन की सुविधा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा दिए गए टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सुबह  10 बजे से शाम 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.