UP Nikay Chunav 2023: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को राज्य में नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत पर बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि उप्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय और प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में भाजपा ने नगर निकाय के चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजप राज्य मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय और प्रधानमंत्री के सुयोग्‍य एवं यशस्वी नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन में उप्र नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई, भाजपा कार्यकर्ताओं की थपथपाई पीठ

उन्होंने कहा कि 17 नगर निगमों में पहली बार भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल रहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 नगर निगमों में तीन नगर निगम अयोध्‍या, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर नये गठित हुए थे. उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन और अयोध्या में 2017 में भी चुनाव संपन्न हुए थे, लेकिन शाहजहांपुर में पहली बार चुनाव हुआ है. उन्होंने कहा कि 17 के 17 नगर निगमों में मतदाताओं ने भाजपा के प्रति विश्वास जताया है, आज यह जनादेश सबके सामने है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर 200 नगर पालिका परिषदों में 199 में चुनाव हुए हैं, और 2017 में भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं में विजय प्राप्त की थी और इस वर्ष भाजपा ने नगर पालिका परिषदों में 2017 के मुकाबले दोगुना से अधिक सीटें भाजपा ने प्राप्त की हैं. उन्होंने कहा कि 545 नगर पंचायतों में भाजपा ने इस बार अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है और 2017 की अपेक्षा ढाई गुना सीटें भाजपा ने हासिल की हैं.

 

पशुपालकों के लिए खुशखबरी! अब गाय के साथ दुधारू भैंस का भी होगा इश्योरेंस, सरकार भरेगी प्रीमियम

इसके पहले मुख्‍यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर भाजपा के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्व समावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है.

उन्होंने लिखा, राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ, उप मुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह, नगर विकास मंत्री ए के शर्मा और सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष डॉक्टर संजय निषाद मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Results: कर्नाटक जीत के बाद राहुल गांधी बोले- नफरत का बाजार बंद, मोहब्बत की दुकान खुली