BJP MLC Candidates List: भाजपा ने MLC उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इनको मिला टिकट
BJP MLC Candidates List: भाजपा की ओर से 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. साथ ही झारखंड राज्य सभा चुनाव के लिए एक प्रत्याशी का नाम जारी किया है.
BJP MLC Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद के चुनाव के लिए एमएलसी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा की ओर से 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. साथ ही झारखंड राज्य सभा चुनाव के लिए एक प्रत्याशी का नाम जारी किया है.
यूपी प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी ने भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक को एमएलसी का टिकट दिया है. विधान परिषद के इस चुनाव में विधान सभा के सदस्य वोट देंगे. 5 मई को कुल 13 सीटें खाली होंगी, जिनके लिए चुनाव कराया जा रहा है. 13 सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
महेन्द्र सिंह एक 2012 से विधान परिषद् के सदस्य हैं. वो पिछली बीजेपी यूपी सरकार में प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम करमाही में 15 मार्च 1967 को जन्म हुआ.
अशोक कटारिया उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर के रहने वाले हैं. वह गुर्जर समुदाय के एक उल्लेखनीय नेता हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार के साथ परिवहन मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है.
झारखंड राज्य सभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने प्रदीप वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
05:34 PM IST