Twitter Blue Tick: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के हाल ही में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर आने वाले कई सारे बदलावों के बारे में बहुत चर्चा है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि अब सभी ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) यूजर्स को इसके लिए 8 डॉलर देने होंगे. इन सबके बीच, भारत की पहली ट्विटर यूजर ने प्लेटफॉर्म के विकास और नए परिवर्तन के बारे में अपना विचार बताया है. Orkut औप ब्लॉगिंग के जमाने में ट्विटर पर आई नैना रेडू (Naina Redhu) ने कहा कि जब पिछले 16 साल से ट्विटर के इस्तेमाल के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं दिया है, तो आगे भी इसके लिए पैसा देने का क्या मतलब है. 

2006 में ट्विटर से जुड़ी थीं नैना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नैना ट्विटर पर उस समय से हैं, जब यह ऑफिशियली लॉन्च भी नहीं हुआ था. 2006 में उन्हें TWTTR (ट्विटर प्रोजेक्ट का कोड नाम) से जुड़ने के लिए एक ईमेल मिला था. वह इसमें शामिल हो गईं. इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाली वह पहली भारतीय थीं. नैना अभी जैसलमेर के एक होटल में काम करती हैं और अभी तक करीब 1,75,000 ट्वीट कर चुकी हैं. 

वक्त के साथ काफी बदल गया ट्विटर

नैना ने बताया कि जब उन्हें TWTTR (अब Twitter) से जुड़ने के लिए मेल आया था, तो उन्होंने बस एक्सप्लोर करने के लिए इसमें साइनअप किया था. यह सिर्फ एक संयोग था और मुझे नहीं पता था कि यह भविष्य में इतना बड़ा मंच बन जाएगा. उस समय इसमें भारत से कोई नहीं था. ज्यादातर ट्विटर के कर्मचारी और उनके दोस्त ही इस प्लेटफॉर्म पर थे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

ट्विटर के ब्लू टिक के पैसे देंगी नैना?

नैना का ट्विटर हैंडल देखने से पता लगता है कि वह ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनके प्रोफाइल पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) भी है और उनके 22K फॉलोवर्स भी हैं. मस्क के 8 डॉलर लेने के फैसले पर उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि कितने पैसे लिए जाएंगे. क्या फीस देने के बाद ब्लू टिक का वही मतलब रहेगा या यह बदल जाएगा. एक बार इस बारे में कुछ स्पष्टता मिल जाए तो मैं कुछ फैसला कर पाउंगी.

हालांकि उन्होंने कहा कि ट्विटर एक प्राइवेट कंपनी है. उन्होंने यूजर्स को ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) देकर यह वेरिफाई करना शुरू किया था कि यह किसी पब्लिक फिगर का वास्तविक खाता है. और अगर पिछले 16 वर्षों से मैंने इसके लिए कोई भुगतान नहीं किया है तो अब क्यों करूं.

ब्लू टिक को लेकर कही ये बात

नैना ने ट्विटर के ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) को लेकर मस्क के फैसले पर कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इसका कोई असर होगा, क्योंकि सामान्य रूप से ब्लू टिक की कोई आवश्यकता नहीं है, इसके अलावा जिन्हें इसकी जरूरत है वे इसे खरीद लेंगे. आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि जो लोग स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे हैं और इतना खर्च नहीं कर सकते हैं, वे इस फैसले से प्रभावित होंगे.