साल 2023 खत्म होने को है और 2024 एक नए जोश और उमंग के साथ दस्तक दे रहा है. 2023 में कई ऐसी घटनाएं हुए जो ट्रेंड में रहीं, वहीं ट्रेवलिंग से रिलेटेड कुछ ऐसे ट्रेंड रहे जो दिखाते हैं कि टूरिज्म इंडस्ट्री लगातार बढ़ोतरी कर रही है. टिकाऊ यात्रा विकल्पों से लेकर सस्टेनेबल ट्रेवलिंग तक कुछ ऐसे ही ट्रेंड्स के बारे में बताएंगे जो 2023 की यात्राओं को डिफाइन करते हैं और  घुमक्‍कड़ों की Priority में रहे. 

1. ऑफबीट डेस्टिनेशन की खोज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफबीट डेस्टिनेशन की खोज कई सालों से चली आ रही है. घूमने के शौकीन लोग नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने से नहीं चूकते हैं. ऐसा 2023 में भी जारी रहा. इनमें वियतनाम, सेशेल्स, अजरबैजान, कजाकिस्तान, मालदीव, लाओस, बेलारूस, कोलंबिया, बुल्गारिया और ज़ांज़ीबार, जैसी कुछ जगहें उभरती हुई डेस्टिनेशन बन गई हैं. 

2. मानसिक-शारीरिक सेहत को देखते हुए जगह चुनना

सेहत को दुरुस्‍त रखने के लिए किसी शांत और नेचर ऑरिएंटेड जगह को चुनना सालों से चला आ रहा है. यात्रियों ने यात्राओं की ऐसी योजना बनाई जो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तंदरूस्ती प्रदान करती हैं. उदाहरण के लिए, पर्यटकों ने ऐसे डेस्टिनेशन को चुना जो योगा, स्पा ट्रीटमेंट और स्वस्थ भोजन के अनुभव प्रदान करते हैं. 

3. पर्यावरण के प्रति जागरूकता 

यात्री अपने पर्यावरण के प्रति सचेत हो गए और उन्होंने अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने, अपने परिवेश को साफ रखने, कल्चर का सम्मान करने आदि के तरीके तेजी से खोजे. इसके अलावा, लोगों ने ऐसी जगहें चुनी जो इको-फ्रेंडली हों और लोकल कम्यूनिटी को बढ़ावा देती हों. 

4. बजट यात्रा

लक्जरी यात्रा के बजाय, पर्यटकों ने बजट के अंदर यात्रा विकल्पों में निवेश किया. 2023 में, लोगों ने लोकल दुकानों से खरीदारी करना, अपना भोजन पकाना और गैर-पर्यटन स्थलों पर जाना भी पसंद किया. बजट यात्रा में लोगों ने ऑनलाइन प्री-बुकिंग का ऑप्शन चुना, जिससे उन्हें फायदा मिला.