Best Places To Celebrate New Year: इन जगहों पर मनाएं नया साल, जानें भारत में एक्सप्लोर करने की 10 बेस्ट जगह
Best Places To Celebrate New Year: कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज होने वाला है. नए साल के मौके पर सारा देश खुशियां मनाता है. इस मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी प्लान करते हैं.
Best Places To Celebrate New Year: इन जगहों पर मनाएं नया साल, जानें भारत में एक्सप्लोर करने की 10 बेस्ट जगह
Best Places To Celebrate New Year: इन जगहों पर मनाएं नया साल, जानें भारत में एक्सप्लोर करने की 10 बेस्ट जगह
Best Places To Celebrate New Year: कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज होने वाला है. नए साल के मौके पर सारा देश खुशियां मनाता है. इस मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी प्लान करते हैं. इसके साथ ही लोग कहीं बाहर घूमने का भी प्लान बनाते है. अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारत के 10 बेस्ट जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं.
गोवा
नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा सबसे अच्छी जगहों में से एक है. गोवा की नाइटलाइफ़ विश्व प्रसिद्ध है. यह राज्य अपने बीच के लिए, चर्च और नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है. नए साल के दौरान गोवा में कई कार्यक्रम और पार्टियां होती हैं. गोवा के कुछ लोकप्रिय समुद्र तटों में अंजुना बीच, कलंगुट बीच, बागा बीच और कैंडोलिम बीच शामिल हैं. यहां नए साल के मौके पर कई कार्यक्रमों और पार्टियों का आयोजन होता है. यहां आप पैराग्लाइडिंग, वाटर एडवेंचर सहित कई एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां नए साल के मौके पर कई क्लब और बार देर रात तक खुले रहते हैं.
गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित एक खूबसूरत शहर है. यहां साल भर लोगों की काफी ज्यादा भीड़ होती है. इस जगह को भारत का स्वर्ग भी कहते हैं.
यह जगह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से जाना जाता है. यह जगह बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के लंबे-लंबे पेड़ से घिरा है. यहां हर जगह आपको खूबसूरत घास के मैदान दिखेंगे. यहां विश्व का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है. यहां नए साल के मौके पर कई तरह की पार्टियों का आयोजन होता है. आप नए साल के मौके पर परिवार और दोस्तों के साथ इस जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं.
मनाली, हिमाचल प्रदेश
मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह ब्यास नदी घाटी में 2,050 मीटर (6,726 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और कुल्लू से लगभग 40 किमी (25 मील) उत्तर में है. मनाली भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यह स्पीति घाटी और लेह का एंट्री गेट भी है. नए साल के मौके पर यहां काफी भीड़ होती है. अगर आपको यहां जाना है तो 10 दिन पहले ही बुक कर लें. आपको पहले से ही होटल बुक करना होगा. नहीं तो आपको यहां जाना बेकार हो सकता है. मनाली में करने के लिए कई चीजें हैं जैसे ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग होती है.
ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी तमिलनाडु का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. आप शहर की भागदौड़ से बचना चाहते हैं तो ये बेस्ट जगह है. ऊटी में देखने और करने के लिए बहुत सारी चीज़ें हैं. यहां सुंदर टॉय ट्रेन की सवारी काफी फेमस है. आप पहाड़ियों में लंबी सैर के लिए भी जा सकते हैं या कई चाय बागानों को देखने जाते हैं. नए साल के मौके पर ऊटी में कई तरह की आतिशबाजी होती है. यहां आसमान जगमगा उठता है और देर रात तक पार्टियां चलती रहती हैं.
वायनाड, केरल
वायनाड केरल का काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां भी नए साल के मौके पर लोग पार्टियां मनाने आते हैं. यहां आपको कई अच्छे लक्जरी रिसॉर्ट्स मिल जाएंगे, जहां क्रिसमस से ही काफी पार्टी का आयोजन किया जाता है.
उदयपुर, राजस्थान
नए साल का जश्न मनाने के लिए राजस्थान का उदयपुर सबसे अच्छी जगहों में से एक है. इस शहर में संस्कृति, भोजन और मनोरंजन के मामले में बहुत कुछ है. ऐसे कई बाजार और दुकानें हैं जो देर रात तक खुली रहती हैं, इसलिए आप यहां रात भर दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं.
मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश
मैकलियोडगंज उत्तरी भारत की हिमालय की तलहटी में स्थित एक छोटा सा शहर है. यह शहर दलाई लामा और एक बड़े तिब्बती समुदाय का घर है. हर साल नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों पर्यटक मैक्लोडगंज आते हैं. मैक्लोडगंज में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई विशेष कार्यक्रम और गतिविधियां भी होती हैं.
दिल्ली
नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए दिल्ली एक बेहतरीन जगह है. ऐसे कई बार और क्लब हैं जो देर तक खुले रहते हैं और शहर जश्न मनाने वाले लोगों से भरा रहता है. आपको लोग कई जगहों पर पार्टी करते दिख जाएंगे.
कोलकाता, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, भारत में नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यह शहर अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है. नए साल की पूर्व संध्या के दौरान कोलकाता में करने के लिए कई बेहतरीन चीजें हैं. यहां आप विक्टोरिया मेमोरियल में आधी रात को आतिशबाजी देखने आ सकते हैं. इसके साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड का आनंद लेने लोग दूर-दूर से आते हैं. इसके अलावा इलियट पार्क, शहर के कई नाइट क्लबों में काफी धूम होती है.
जैसलमेर
यदि आप नए साल का जश्न मनाने के लिए एक अनोखा और मजेदार तरीका ढूंढ रहे हैं, तो जैसलमेर एक बेस्ट जगह है. थार रेगिस्तान के मध्य में स्थित, जैसलमेर एक ऐसी जगह है जो निश्चित रूप से आपके नए साल की पूर्व संध्या के जश्न को वास्तव में विशेष बना देगी. जैसलमेर में नए साल की पूर्व संध्या मनाने के कई तरीके हैं. यहां आप पारंपरिक ऊंट सफारी कर सकते हैं. इसके अलावा यहां रात में कैंपिंग और पार्टी होती है.
04:15 PM IST