Hazarat Urs Mela, Railway Station Additional Stoppages:  राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित कपासन में हर साल उर्स मेला आयोजित किया जाता है. इस साल 82वां उर्स मेला 24 से 26 अगस्त आयोजित होगा. मेले में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे द्वारा 82वें दरगाह हज़रत दीवाना शाह उर्स मेले के अवसर पर कई रेलगाड़ियों को कपासन रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में यात्री टाइम टेबल क जरूर नोट कर लें.

Hazarat Urs Mela, Railway Station Additional Stoppages: उदयपुर सिटी-कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे के ट्वीट के मुताबिक  28 अगस्त 2023 से उदयपुर सिटी-कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस (19615) शाम 5.23 बजे कपासन पहुंचेगी. ये ट्रेन दो मिनट स्टेशन पर रुकेगी. इसके बाद ये ट्रेन 5.25 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा 24 अगस्त 2023 से कामाख्या जंक्शन- उदयपुर जंक्शन सिटी एक्सप्रेस (19616) कपासन स्टेशन पर दो मिनट तक रुकेगी. ये ट्रेन 10.20 बजे कपासन पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन 10.22 बजे कपासन से प्रस्थान करेगी. 

Hazarat Urs Mela, Railway Station Additional Stoppages: उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन समेत ये गाड़ियां करेंगी हाल्ट

21 अगस्त ओर 28 अगस्त 2023 तक उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (19665) का कपासन स्टेशन पर 04.52 बजे पहुंचेगी.  22 ओर 29 अगस्त को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस (19666) कपासन स्टेशन पर रात 11.30 बजे पहुंचेगी. 22 , 24 ओर 26 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (22901) कपासन स्टेशन पर दोपहर 01.02 बजे पहुंचेगी. 23, 25 ओर 27 अगस्त को उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22902) रात 10.44 बजे कपासन स्टेशन पहुंचेगी.

Hazarat Urs Mela, Railway Station Additional Stoppages: दो मिनट रुकेगी कोलकाता उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 

 24 अगस्त को कोलकाता उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (12315) का कपासन स्टेशन पर 10.20 बजे आगमन होगा. 28 अगस्त को  उदयपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस (12316) का कपासन स्टेशन पर आगमन रात 01.55 बजे होगा. 26 अगस्त को उदयपुर सिटी शालिमार एक्सप्रेस (20971) का कपासन स्टेशन पर आगमन रात 02.18 बजे होगा. 27 अगस्त को शालिमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (20972) का कपासन स्टेशन पर आगमन रात 03.40 बजे होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

21 ओर 28 अगस्त को जयपुर असारवा एक्सप्रेस (12981) का कपासन स्टेशन पर आगमन 02.00 बजे होगा. 21 ओर 28 अगस्त को  असारवा जयपुर एक्सप्रेस (12982) का कपासन स्टेशन पर आगमन रात 01.25 बजे होगा. आपको बता दें कि उर्स आमतौर पर किसी सूफी संत की पुण्यतिथि पर उसकी दरगाह पर वार्षिक रूप से आयोजित किये जाने वाले उत्सव को कहते हैं.