उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुक्रवार को कहा कि उसने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता मेकमाइट्रिप के साथ साझेदारी की है. इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत मेकमाइट्रिप राज्य सरकार के साथ एक रणनीतिक भागीदार के रूप में काम करेगा और उपभोक्ता प्रवृत्तियों, पर्यटकों की प्राथमिकताओं और आपूर्ति-पक्ष की जानकारी देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन विभाग ने एक बयान में ये जानकारी देते हुए कहा कि इससे भविष्य की नीतियां बनाने में मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और मेकमाइट्रिप इस क्षमता को साकार करने में भागीदार होगा.'' 

मेकमाइट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने कहा, ''हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश पर्यटन के साथ सहयोग करना है, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद के लिए हमारे मंच के होटल और होमस्टे का लाभ उठाया जा सके.''