Srinagar Travel Guide: नए साल पर अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो धरती के स्वर्ग जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का प्लान कर सकते हैं. श्रीनगर काफी खूबसूरत है. यहां सर्दियों के मौसम में लाखों सैलानी आते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि यहां जाने के लिए आपका कितना खर्च आएगा, इसके साथ ही आपको कहां ठहरना चाहिए, क्या खाएं और क्या खरीदें. श्रीनगर कैसे पहुंचे अगर आप फ्लाइट से श्रीनगर जाना चाहते हैं तो दिल्ली से श्रीनगर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है. शेख उल आलम हवाई अड्डा, श्रीनगर हवाई अड्डा एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यह शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर है. आप यहां से टैक्सी लेकर घूमने या अपने होटल जा सकते हैं. फ्लाइट से जाना हो तो आप कुछ महीने पहले टिकट बुक कर लें. इससे आपके काफी पैसे बच जाएंगे, उस पैसे से आप श्रीनगर में काफी शॉपिंग कर सकते हैं. ट्रेन से कैसे पहुंचे श्रीनगर अगर आप ट्रेन से श्रीनगर जाना चाहते हैं तो आपको पहले जम्मू रेलवे स्टेशन जाना होगा क्योंकि श्रीनगर में कोई रेलवे स्टेशन नहीं हैं. जम्मू से आप श्रीनगर डायरेक्ट टैक्सी या बस से जा सकते हैं. दिल्ली से जम्मू जाने में करीब 10 से 13 घंटे लगते हैं. ट्रेन से जाने के लिए आपको 400 से लेकर 2000 तक का टिकट खर्च आएगा. अपनी कार से कैसे पहुंचे श्रीनगर अगर आप अपने दोस्त या परिवार के साथ मौज मस्ती करते हुए कार से जाना चाहते हैं तो यह काफी बढ़िया एक्सपीरियंस होगा. दिल्ली से जम्मू तक की सड़क एक राष्ट्रीय राजमार्ग है. दिल्ली से जम्मू की दूरी 790 किलोमीटर है. आपको यहां जाने के लिए 15 से 17 घंटे लगेंगे. बस से कैसे पहुंचे श्रीनगर अगर आप बस से जाना चाहते हैं तो दिल्ली से श्रीनगर के लिए हर दिन बसें चलती है. यहां जाने के लिए आपको 800 से लेकर 2000 तक किराया लगेगा. श्रीनगर में ठहरने की बेस्ट जगह अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं तो आपको बोट हाउस में ठहरना चाहिए. यहां का एक दिन का किराया 2 हजार से 4 हजार तक है. इसके अलावा आप होटल, डोरमेट्री में ठहर सकते हैं. इसके लिए आपको 500 से लेकर 2000 तक का खर्च आएगा. बोट हाउस में कहां ठहरें अगर बोट हाउस में ठहर रहे हैं तो आप शांगरी ला हाउस बोट में ठहर सकते हैं. इसके लिए ऑक्सीजन आपको 2000 खर्च करना होगा. वहीं अगर आप पीक सीजन में जाते हैं तो आपको 3000 से 5000 तक खर्च करना पर सकता है. यहां ठहरना काफी शानदार एक्सपीरियंस होगा. श्रीनगर जाने का बेस्ट समय श्रीनगर में आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं. लेकिन अगर आप सर्दियों में जाना चाहते हैं तो प्लान कर सकते हैं.  लेकिन जब यहां ज्यादा ठंड होती है तो डल झील जम जाती है. श्रीनगर में कहां-कहां घूमें चार चिनार दरगाह नगीन झील चाय जय सब्जी मंडी परी महल शंकराचार्य मंदिर श्रीनगर में क्या पहनें यहां आप कुछ एथनिक पहन सकते हैं लेकिन अपने कंफर्ट के अनुसार ही कपड़ों का सिलेक्शन करें. यहां आप कश्मीरी सूट और ड्रेस में भी फोटो क्लिक करवा सकते हैं. यहां सुबह और शाम को काफी ठंढ़ होती है, इसलिए अपने साथ स्वेटर और जैकेट जरूर लेकर जाएं. ये चीजें जरूर रखें अपने साथ आधार कार्ड वोटिंग कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस