हिमाचल प्रदेश में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों तक खराब मौसम रहने की चेतावनी दी गई है. कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इस बीच लाहौल स्पीति पुलिस ने लाहौल आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनाली में बर्फबारी के बीच पर्यटक मस्ती कर रहे हैं. मनाली में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक सोलंग नाला, अटल टनल का भी रुख कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, अभी मनाली में बर्फबारी कम है. अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो मनाली पुलिस पर्यटकों की आवाजाही को रोक सकती है. 

लाहौल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इस बीच लाहौल स्पीति पुलिस ने लाहौल आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

लाहौल पुलिस ने पर्यटकों और आमजन से अपील की है कि घाटी में बर्फबारी तेज हो गई है. ऐसे में वो जरूरी कारणों के चलते ही अपने घरों से निकले. वहीं, अगर कोई पर्यटक या वाहन चालक बर्फ के बीच फंस जाता है, तो वो तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क करें, ताकि समय पर उसे मदद दी जा सके.

इन जगहों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर अच्छी बर्फबारी की आशंका जताई है. आने वाले चार दिनों तक चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. 

बता दें कि किसानों को जनवरी में बारिश और बर्फबारी का इंतजार रहा है. मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. ऐसे में निचले क्षेत्रों तक फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी और सीजन में फसल भी बेहतरीन होने की उम्मीद है.