आपने तमाम शहर घूमे होंगे. ज्‍यादातर शहर कुछ किलोमीटर के दायरे में बसे होते हैं, लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसे किसी शहर के बारे में सुना है, जो एक बिल्डिंग में बसा हो. अगर नहीं सुना तो यहां सुन लीजिए. दरअसल अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का एक छोटा-सा शहर है व्हिटियर (Whittier). ये शहर अपनी बसावट के लिए दुनियाभर में चर्चित है क्‍योंकि ये पूरा शहर एक 14 मंजिला बिल्डिंग में बसता है. इस बिल्डिंग को 'बेगिच टॉवर्स' (Begich Towers) के नाम से जाना जाता है. कुछ लोग इस शहर को 'वर्टिकल टाउन' भी कहते हैं. इस पूरे शहर में स्‍कूल से लेकर अस्‍पताल तक, वो सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो एक आम इंसान के लिए जरूरी हैं. बिल्डिंग में शहर के बसने की वजह भी बड़ी दिलचस्‍प है. आइए आपको बताते हैं व्हिटियर शहर के बारे में-

ऐसे इस बिल्डिंग में बस गया शहर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेगिच टॉवर्स का काम 1953 में शुरू हुआ था और 1957 में ये इमारत पूरी तरह बनकर तैयार हो गई. शुरुआती समय में ये बिल्डिंग सेना का बैरक हुआ करती थी. लेकिन बाद में यहां आम लोग आकर रहने लगे. जिस इलाके में ये इमारत बनी है, वहां मौसम बहुत खराब रहता है, इसलिए वहां के लोगों को बाहर आने-जाने में काफी समस्‍या होती थी. इस कारण लोगों की जरूरत से जुड़ी हर सुविधा को इसी बिल्डिंग में शुरू कर दिया गया ताकि उन्‍हें कहीं बाहर आने-जाने की जरूरत ही न पड़े. इस तरह धीरे-धीरे इस बिल्डिंग में एक शहर का निर्माण हो गया.

हर सुविधा है मौजूद

आज इस इमारत में करीब 200 परिवार रहते हैं. उनके लिए इस बिल्डिंग में स्‍कूल, क्‍लब, जनरल स्‍टोर्स, फिटनेस सेंटर, कैफे, अस्‍पताल, ऑफिस, चर्च, लॉन्‍ड्री आदि सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. इतना ही नहीं, किसी तरह की समस्‍या की शिकायत के लिए एक पुलिस स्‍टेशन भी है. अन्‍य तमाम इमारतों की तुलना में इस बिल्डिंग में सुविधाएं कहीं ज्‍यादा हैं और यहां का रहन-सहन भी काफी अलग है.

शहर तक पहुंचने का रास्‍ता

शिपिंग कारोबार की वजह से ये शहर काफी मशहूर हो गया है. सड़क से इस शहर तक पहुंचने का कोई सीधा रास्‍ता नहीं है. यहां पहुंचने के लिए काफी टेढ़े-मेढ़े रास्‍तों और सुरंगों से होकर गुजरना पड़ता है. इस कारण लोग यहां पहुंचने के लिए ज्‍यादातर समुद्री रास्‍ते का इस्‍तेमाल करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें