सबरीमाला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बनने जा रहा है एयरपोर्ट, PM Modi ने तारीफ में कही ये बात
Sabarimala Airport Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोट्टायम में एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की मंजूरी को एक अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे 'आध्यात्मिक पर्यटन' को बढ़ावा मिलेगा.
Sabarimala Airport Project: कोट्टायम में एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने अपनी मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को एयरपोर्ट के स्थान को मंजूरी देने के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे 'आध्यात्मिक पर्यटन' के लिए बड़ी खबर बताया. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने 13 अप्रैल को केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (KSIDC) को सबरीमला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर (Lord Ayyappa shrine) के पास एयरपोर्ट के लिए स्थान संबंधी मंजूरी के बारे में सूचित किया था.
एविएशन मिनिस्ट्री ने KSIDC से एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए आगे बढ़ने और इसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए 'सैद्धांतिक' अनुमोदन के वास्ते आवेदन के साथ भेजने के लिए भी कहा.
सबरीमाला के विकास में मिलेगी मदद
एविएशन मिनिस्ट्री ने इसे लेकर ट्वीट किया, "परियोजना प्रस्तावक - केएसआईडीसी/केरल सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कोट्टायम (सबरीमला) में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना के लिए स्थान संबंधी मंजूरी दे दी है जो क्षेत्र में संपर्क और विकास को बढ़ावा देगी."
4000 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट
मंत्रालय ने इसके बाद कहा, "कोट्टायम ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डा परियोजना (Greenfield Airport project at Kottayam) को लगभग 2250 एकड़ भूमि पर विकसित करने का प्रस्ताव है और केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल में लगभग 4000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर परियोजना शुरू करने का इरादा रखता है."
एविएशन मिनिस्ट्री के इस फैसले पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पर्यटन और विशेष रूप से आध्यात्मिक पर्यटन के लिए बहुत अच्छी खबर है."
हर साल आते हैं लाखों श्रद्धालु
पिछले हफ्ते, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा था कि आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद सबरीमला (Sabarimala) में एक नया एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीनी कार्य शुरू हो गया है. नवंबर-दिसंबर में दो महीने की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान, लाखों तीर्थयात्री देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से भी मंदिर आते हैं. त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने कहा था कि 2022 में लगभग 30 लाख तीर्थयात्री मंदिर आए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें