द्वारका में पीएम मोदी ने की स्कूबा डाइविंग, जानें कृष्ण नगरी में घूमने की बेस्ट जगह और खर्च
पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग के बाद अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा- पानी के नीचे का शहर द्वारका में प्रार्थना करने का अनुभव बहुत ही वास्तविक था. जानें द्वारका में घूमने की बेस्ट जगह और कितना आएगा खर्च.
PM Modi at Dwarka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किये. पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री जलमग्न द्वारका शहर को देखने के लिए स्कूबा डाइविंग करने गए. स्कूबा डाइविंग के बाद पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. तो चलिए जानते हैं द्वारका में घूमने की बेस्ट जगह और कितना आएगा खर्च.
पीएम मोदी ने पोस्ट की फोटो पीएम मोदी ने समुद्र में स्कूबा डाइविंग की अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की और कहा, "पानी के नीचे का शहर द्वारका में प्रार्थना करने का अनुभव बहुत ही वास्तविक था. समुद्र तट पर द्वारका भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ने पारंपरिक भारतीय पोशाक भगवा रंग का कुर्ता पहना था. जनवरी महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप में स्नॉर्केलिंग का भी लुत्फ़ उठाया था.चारधाम में से एक धाम है द्वारका
द्वारका गोमती नदी और अरब सागर के किनारे ओखा मंडल प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर बसा हुआ है. यह हिन्दुओं के चार धाम में से एक है और सप्तपुरी में से भी एक है. यह श्रीकृष्ण के प्राचीन राज्य द्वारका का स्थल है और गुजरात की सर्वप्रथम राजधानी माना जाता है. द्वारका में घूमने की बेस्ट जगह द्वारका में घूमने के लिए कई जगह फेमस है. द्वारका में सबसे पसंदीदा आकर्षण द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और इस्कॉन द्वारका है. इसके अलावा आप द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और इस्कॉन द्वारका जैसी बेहतरीन जगहों पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं. स्कूबा डाइविंग के लिए भी जा सकते हैं द्वारका अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो जब भी आप द्वारका जाएं तो स्कूबा डाइविंग जरूर करें. यहां आप पानी के अंदर जाकर समुद्री जीव को देख सकते हैं. इसके साथ ही उनके साथ अपनी फोटो भी खिंचवा सकते हैं. कितना आएगा खर्च अगर आप द्वारका घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां 2 दिन घूमने का खर्च आपको 8 से 10 हजार आएगा. वहीं, अगर आप स्कूबा डाइविंग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपनी जेब से 2500 ज्यादा खर्च करने होंगे. द्वारका का विशेष भोजन क्या है? द्वारका में आप मशहूर खिचड़ी भी ट्राई कर सकते हैं. इनके अलावा, लोकप्रिय गुजराती स्नैक्स जैसे खम्मन ढोकला, खांडवी, थेपला, खाखरा, हडवो के साथ-साथ व्यापक और ताज़ा लस्सी, छाछ और छास भी जरूर ट्राई करें. द्वारका से जरूर खरीदें ये साड़ी द्वारका में खरीदारी करते समय खूबसूरत पटोला साड़ियां अवश्य खरीदें. समृद्ध गुजराती लोक संस्कृति का सार दर्शाते हुए, कढ़ाई का बंधनी रूप देखने में बहुत अच्छा लगता है. इसके अलावा आप बथान चौक भी खरीदारी के लिए जा सकते हैं. यह द्वारका के सबसे लोकप्रिय स्थानीय बाजार क्षेत्रों में से एक है. बाजार में हमेशा स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. लोग पारंपरिक वस्तुएं खरीदने के लिए बाजार जाते हैं. कुछ लोकप्रिय चीजें जो आपको यहां मिलेंगी वे हैं कढ़ाई वाले जूते, पटोला सिल्क साड़ियां, पारंपरिक घाघरा चोली और बहुत कुछ. तो आप जब भी द्वारका जाएं तो ये चीजें जरूर खरीदें.