Solo Travel: ट्रैवल करना आखिर किसे नहीं पसंद और कहीं न कहीं हर किसी को एक बार सोलो ट्रैवल करने का मन जरूर होता है. सोलो ट्रैवलिंग से नए एक्सपीरियंस मिलते हैं, नई चीजों को ट्राय करने को मौका मिलता जो सोलो ट्रैवलिंग को और इंट्रस्टिंग बनाता है. लेकिन सोलो ट्रैवलिंग इतनी आसान नहीं होती खासकर के उनके लिए जो पहली बार सोलो ट्रैवल का सोच रहे हैं. क्योकि इसमें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं जिससे टैकल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर आप भी सोलो ट्रैवलिंग का प्लान बना रहें हैं तो कुछ खास बातें हैं जिनका आपको खास ख्याल रखना चाहिए जिससे आपको ट्रैवलिंग को दौरान आसाना हो . 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें प्लानिंग

किसी भी ट्रिप को प्लान करने के लिए सबसे पहले एक लिस्ट तैयार कर लें जिसमें ट्रिप में होने वाला मोटा मोटा खर्चा जोड़ लें- जैसे खाने में कितना खर्चा हो सकता है, रहने का खर्च, आने -जाने का टोटल किराया आदि. इससे आपको एक आइडिया लग जाएगा कि ट्रिप को दौरान सारे खर्चों को कैसे मैनेज करना है. 

ज्यादा सामान न रखें

सोलो ट्रैवलिंग को दौरान फालतू सामान रखने से बचें, सिर्फ जरुरी सामान को ही पैक करें जैसे जरुरी दवाइयां, पानी की बोतल, कपड़े आदि क्योंकि अगर आप ज्यादा सामान रखकर ट्रिप पर जाएंगे तो इससे आपको दिक्कत हो सकती है क्योंकि आपके बैग को आपको खुद को कैरी करना है. 

सेफ्टी है जरूरी 

कोई भी ट्रैवलिंग को दौरान सेफ्टी बेहद  जरूरी  होती है और सोलो ट्रैवल करते समय तो सेफ्टी को सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए सबसे अच्छा आप्शन ट्रवल इंशोरेंस हो सकता है, और इसके अलावा सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आप ऐसे एप्स को डाउनलोड़ कर सकते है जिससे आपके दोस्त या परिवार वाले आपको बड़ी आसानी से ट्रक कर पाएं. 

लोकल भाषा सिखें 

जिस भी जगह आप जा रहें हैं वहां की लोकल भाषा को सीखने से आपका काम आसान हो जाएगा, आप वहां के लोगो से बड़ी आसानी से कम्यूनिकेट कर पाएंगे. ज्यादा नहीं तो कुछ ऐसे शब्द सीख लें जिससे आप अपनी बात वहां के लोकल लोगों को समझा सकें. 

शेयरिंग होटल या होस्टल में करें स्टे

सिंगल रुम लेने से आपकी जेब खाली हो सकती है क्योंकि टूरिस्ट प्लेस में होटल काफी महंगे होते हैं. ऐसे में पैसे बचाने के लिए आप शेयरिंग होटल या होस्टल का ऑप्शन ट्राय कर सकते हैं. स्टे का पैसा सेव करके आप किसी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें