अयोध्या से लेकर बनारस तक काफी खास होती है यहां की दिवाली, परिवार के साथ कम बजट में ऐसे करें प्लान
Places To Visit In Diwali: दिवाली में अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप कई जगह का प्लान कर सकते हैं. दिवाली में कई राज्यों में काफी धूमधाम से यह त्योहार मनाया जाता है.
Places To Visit In Diwali: दिवाली में अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप कई जगह का प्लान कर सकते हैं. दिवाली में कई राज्यों में काफी धूमघाम से यह त्योहार मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं कहां जाएं और कितना आएगा खर्च.
अयोध्या अयोध्या को भगवान राम की नगरी कहा जाता है. यहां राम के वनवास से लौटने की खुशी में काफी धूमधाम ले यह त्योहार मनाया जाता है. यहां दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली को ही पूरे नगर को दिए और लाइट से सजाया जाता है. दिवाली के दिन ही राम अयोध्या लौटे थे. इस इसी खुशी में यह त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. पिछले साल यहां तीन लाख दिए एक साथ जलाए गए थे. इसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था. वाराणसी वाराणसी को शिव की नगरी कहा जाता है. यहां होली हो या दिवाली एक अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. यहां की होली दुनियाभर में फेमस है. वहीं दिवाली की बात करें तो बनारस की दिवाली देखने लोग देश-विदेश से आते है. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ सभी घाटों को सजाया जाता है. यहां दिवाली के दौरान आपको गंगा घाटों पर काफी भीड़ देखने को मिलेगी. यहां गंगा आरती के दौरान हजारों दिए जलाएं जाते हैं. कोलकाता कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय कहा जाता है. यहां नवरात्रों से ही लोगों में एक अलग उमंग दिखती है. यहां दिवाली के दिन काली माता की पूजा की जाती है. पूरे शहर को दीयों और मोमबत्तियों से सजाया जाता है. यहां आप शहर के प्रसिद्ध काली पूजा पंडाल, कालीघाट मंदिर या दक्षिणेश्वर मंदिर भी दर्शन को जा सकते हैं. गोवा बात गोवा की करें तो यहां हर फेस्टिवल को काफी अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. यहीं कारण है कि इस शहर में लोग नए साल, होली, दिवाली क्रिसमस ऐर भी कई त्योहार मनाने आते हैं. लेकिन यहां पारंपरिक दिवाली से हटकर दिवाली मनाई जाती है. यहां इस दिन बीच किनारे काफी डेकोरेशन किया जाता है. इसके साथ ही लाइव शो और पार्टी ऑर्गनाइज किया जाता है. अमृतसर दिवाली के दौरान अमृतसर के गोल्डन टेंपल को काफी खुबसुरत ढंग से सजाया जाता है. यहां आपको एक अलग अंदाज में दिवाली की धूम देखने को मिलेगी. यहां के लोग रातभर आतिशबाजी करते हैं. उदयपुर उदयपुर की दिवाली देश-विदेश में फेमस है. यहां दिवाली के दौरान सरकार द्वारा लाइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. यहां दिवाली के दिन रोशनी और आतिशबाजी से पूरे उदयपुर को सजाया जाता है. इस खुबसुरत डेकोरेशन का रिफ्लेक्शन पिछोला नामक झील के ऊपर रिफ्लेक्ट होता है.कितना आएगा खर्च
इन सब जगहों पर जाकर दिवाली मनाने के लिए आपको 6 से 8 हजार का खर्च आएगा.