सर्दियों के मौसम में घूमने का है प्लान, इन डेस्टिनेशन को जरूर करें लिस्ट में शामिल- चेक करें डीटेल्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 23, 2022 12:40 PM IST
फैमिली के साथ ट्रिप का अलग ही मजा होता है. पूरी फैमिली के लिए एक साथ कहीं घूमने का प्लान बहुत मुश्किल में ही बन पाता है. खासकर सर्दियों में कई लोगों को घूमना बहुत पसंद होता है. ठंड के मौसम में वेकेशन पर जाने का एक अलग ही मजा है. वैसे तो भारत के हर हिस्से में एक बढ़िया जगह देखने को मिल जाएंगी. लेकिन नॅार्थ इंडिया में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के कारण मजा किरकिरा होने के भी चांस बने रहते हैं. लेकिन भारत में ही कई इलाके ऐसे भी हैं जहां सर्दी बहुत कम पड़ती है या फिर बिल्कुल नहीं पड़ती है. इन जगहों पर मौसम पूरे साल ही नॅार्मल बना रहता है. ऐसे में आप इन प्लेस पर फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारें में जहां आप ठंड की टेंशन किए बिना अपनी ट्रिप को एंजॅाय कर सकते हैं.
1/4
केरल
अगर आप सर्दी में ट्रिप प्लान कर रहें हैं, तो केरल भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. भारत के साउथ में स्थित इस राज्य में नेचर के रोमांचक नजारों का आनंद ले सकते हैं. यहां पर मैक्सिमम टेम्परेचर 33 डिग्री और मिनिमम 21 डिग्री रहता है. आप यहां कोच्चि, कोझिकोड जैसे शहरों के लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
2/4
जूनागड़
TRENDING NOW
3/4
मुंबई
अरब सागर से घिरे हुए इस शहर को मायानगरी के नाम से भी जानते हैं. ठंड में पूरी फैमिली के साथ मुंबई की ट्रिप मजेदार रहेगी. सर्दियों में भी भारत की इंडस्ट्रियल कैपिटल कहे जाने वाले मुंबई का मैक्सिमम तापमान 32 डिग्री और मिनिमम 16 डिग्री रहता है. मुंबई में घूमने और खाने के लिए बहुत जगह है जहां आप एंजॅाय कर सकते हैं.
4/4