अगर आप नेचर लवर हैं और घूमने फिरने के शौकीन भी हैं, तो हिमाचल प्रदेश के जीभी में आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. शहरों की भीड़भाड़ से दूर ये जगह इतनी खूबसूरत है कि एक बार आप चले गए तो आपको इससे प्‍यार हो जाएगा. यहां आसपास घूमने के लिए भी आपको काफी कुछ मिलेगा. साथ ही यहां आप ट्रैकिंग का शौक भी पूरा कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंजार घाटी में खूबसूरत जंगल और खेतों के बीच बसे जीभी गांव को एक सुकून भरी जगह माना जाता है. यहां आप कई प्रजातियों के पक्षियों को देख सकते हैं. घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाते हैं. इन सबके अलावा यहां पर एक जगह ऐसी भी है, जहां जाने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे आप थाईलैंड में हैं. इस जगह को 'मिनी थाइलैंड' कहा जाता है. यहां पर नदी दो बड़ी चट्टानों के बीच से बहती है. झोपड़ी के आकार के दो विशाल शिलाखंड इस जगह का आकर्षण हैं.

जीभी में घूमने लायक जगह

जालोरी पास-  अगर आपने बॉलीवुड फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' देखी है, तो आप इस जगह को पहचानते होंगे. दीपिका और रणबीर ट्रैकिंग करते हुए इसी जगह से गुजरते हैं. समुद्र तल से 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित जलोरी पास शोजा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 

जीभी वॉटरफॉल- जीभी में एक खूबसूरत वॉटरफॉल भी है. इस झरने को बहुत कम लोगों ने देखा होगा क्‍योंकि ये जंगल के अंदर छिपा हुआ है. यहां एक छोटा लकड़ी का पुल भी है, जो पहाड़ों से निकलने वाली जलधारा के दो किनारों को जोड़ता है. अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं, तो प्रकृति के बीच ये जगह परफेक्‍ट है.

चेहनी कोठी-  17वीं शताब्दी में राजा धाधू द्वारा निर्मित ये टावर काफी बड़ा है. इस ऐतिहासिक टॉवर को  लकड़ी और पत्थर के तख्तों से बनाया गया है. यहां के वॉच टावर से आप पूरा इलाका देख सकते हैं जोकि एक खूबसूरत नजारा होगा. पास में ही एक छोटी सी अस्थायी झोपड़ी है, जिसमें गरमागरम चाय और मैगी का मजा आप ले सकते हैं. 

इन सबके अलावा जीभी में आप कैम्पिंग, हाइकिंग, फिशिंग, बर्ड वाचिंग जैसी तमाम एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं.

कैसे पहुंचें जीभी

अगर आप जीभी घूमने का मन बना रहे हैं, तो आप शिमला या कुल्‍लू होते हुए जीभी तक पहुंच सकते हैं. जीभी का पास का हवाई अड्डा कुल्लू के पास भुंतर हवाई अड्डा है, यहां से आपको जीभी के लिए बसें, टैक्‍सी वगैरह मिल जाएंगी. आप चाहें तो रेल मार्ग से शिमला पहुंचें, उसके बाद वहां से जीभी की यात्रा तय कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद की कार से भी सीधे जीभी तक जा सकते हैं.