रामभक्‍तों के लिए एक खुशखबरी है. IRCTC राम भक्‍तों के लिए खास पैकेज लेकर आया है. पैकेज का नाम है Sri Ramayana Yatra By Bharat Gaurav Tourist Train LTC Approved (NZBG01). इस पैकेज के जरिए आईआरसीटीसी आपको 17 रातों और 18 दिन की यात्रा कराएगा. इस बीच आपको अयोध्या से रामेश्वरम तक की यात्रा कराई जाएगी. यात्रा की शुरुआत 18 नवंबर 2022 को दिल्‍ली से होगी. बोर्डिंग के लिए अन्‍य स्‍टेशंस के विकल्‍प भी दिए गए हैं. अगर आप इस यात्रा में रुचि रखते हैं तो यहां जानिए इस पैकेज से जुड़ी खास बातें.

इन जगहों पर घुमाया जाएगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 रात और 18 दिन की ये यात्रा आपको भारत गौरव ट्रेन से करवाई जाएगी. पैकेज 59,980 रुपए से शुरू है. इस पैकेज में आपको अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम और भद्राचलम जैसी जगहों पर घुमाया जाएगा. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव भद्राचलम होगा.

इन स्‍टेशनों से यात्री कर सकते हैं बोर्डिंग

इस टूर पैकेज में सभी श्रद्धालुओं को थर्ड क्लास एसी कोच में सीट उपलब्ध कराई जाएगी.  यात्रा की शुरुआत दिल्‍ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. इसके अलावा यात्री गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंन्‍ट्रल और लखनऊ जंक्‍शन से भी बोर्डिंग कर सकते हैं. वहीं डीबोर्डिंग पॉइंट्स वीरांगना लक्ष्‍मीबाई, आगरा कैंट स्‍टेशन, मथुरा जंक्‍शन और दिल्‍ली का सफदरजंग स्‍टेशन होगा.

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

यात्रा के दौरान और होटल में यात्रियों को शाकाहारी भोजन की व्‍यवस्‍था दी जाएगी. ठहरने के लिए कंफर्ट और सुपीरियर क्‍लास के एसी रूम की सुविधा दी जाएगी. ट्रेन से उतरने के बाद नॉन एसी बस से तमाम जगहों को घुमाया जाएगा. इसके अलावा ट्रैवल इंश्‍योरेंस और सभी तरह के टैक्‍स भी इस पैकेज में शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के इसे लिंक पर क्लिक करें- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBG01