रामभक्तों को IRCTC ने दी खुशखबरी! 18 दिन में होगी अयोध्या से रामेश्वरम तक की यात्रा, देना होगा बस इतना किराया
रामभक्तों के लिए ये श्री रामायण यात्रा कुल 18 दिन और 17 रात की होने वाली है, जिसमें भगवान राम के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण जगहों की सैर होने वाली है.
IRCTC Shri Ramayana Yatra: रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. IRCTC ने 18 दिन और 17 रातों वाला एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें श्रद्धालुओं को भगवान राम से जुड़े स्थलों और मंदिरों को देखने को मौका मिलेगा. यह ट्रेन श्री रामायण यात्रा (Shri Ramayana Yatra) के नाम से चलाई जा रही है, जो 7 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. भक्तों के लिए ये यात्रा पहले भी आयोजित की जाती रही है.
18 दिन की यात्रा पर निकलेंगे श्रद्धालु
रामभक्तों के लिए ये श्री रामायण यात्रा कुल 18 दिन और 17 रात की होने वाली है, जिसमें भगवान राम के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण जगहों की सैर होने वाली है. यात्रा का पहला पड़ाव श्रीराम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमानगढ़ी मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी (Sitamarhi) जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर स्थित राम-जानकी मंदिर का दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा. इसके बाद बक्सर में रामरेखा घाट और रामेश्वरनाथ मंदिर का भी दर्शन होगा. ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी वाराणसी (Varanasi) होगी, जहां से यात्री बसों से यहां के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा करेंगे.
रामेश्वरम होगा अंतिम पड़ाव
चित्रकूट के बाद यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां यात्री पंचवटी और त्रयंबकेश्वर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे. नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल और दूसरे महत्वपूर्ण धार्मिक और विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम (Rameshwaram) होगा. यहां राम भक्त प्राचीन शिव मंदिर और धनुषकोडी का दर्शन कर सकेंगे.
इतना होगा किराया
पैसेंजर्स इस रामायण यात्रा में करीब 7600 किलोमीटर की सैर करने वाले हैं. जिसके लिए उन्हें प्रति व्यक्ति 96 हजार रुपये से लेकर 1.66 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है.
AC फर्स्ट क्लास कूप का किराया 1,66,810 रुपये, AC फर्स्ट क्लास केबिन का किराया 1,45,745 रुपये, AC सेकेंड क्लास के लिए 1,34,710 रुपये और AC थर्ड क्लास के लिए 96,575 रुपये देने होंगे.
कैसे होगी रामायण यात्रा में बुकिंग
Shri Ramayana Yatra में बुकिंग के लिए लोगों को IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप 8882826357, 8595931047, 8287930299, 8287930032 पर संपर्क कर सकते हैं.