Bharat Gaurav Tourist Train: 24 अगस्त को दिल्ली से शुरू होगी श्री रामायण यात्रा, यहां जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल, रूट और किराया
19 रात और 20 की इस श्री रामायण यात्रा की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी और दिल्ली में ही आकर खत्म होगी. ये यात्रा 24 अगस्त, 2022 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इस ट्रेन में सभी डिब्बे थर्ड एसी के होंगे और इसका किराया 67,200 रुपये से शुरू होगा.
24 अगस्त को दिल्ली से शुरू होगी श्री रामायण यात्रा (Southern Railway)
24 अगस्त को दिल्ली से शुरू होगी श्री रामायण यात्रा (Southern Railway)
IRCTC राम भक्तों के लिए एक बार फिर भगवान राम से जुड़े पवित्र जगहों के दर्शन कराने के लिए श्री रामायण यात्रा का आयोजन करने जा रही है. IRCTC से मिली जानकारी के मुताबिक ये यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कराई जाएगी. 19 रात और 20 की इस श्री रामायण यात्रा की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी और दिल्ली में ही आकर खत्म होगी. ये यात्रा 24 अगस्त, 2022 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इस ट्रेन में सभी डिब्बे थर्ड एसी के होंगे और इसका किराया 67,200 रुपये से शुरू होगा. आइए जानते हैं इस यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी बातें.
यात्रा के दौरान फ्री मिलेगा 3 टाइम का खाना
यात्रा के दौरान यात्रियों को फ्री ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुहैया कराया जाएगा. हालांकि, खाना शुद्ध शाकाहारी और निर्धारित होगा. यानी यात्रियों को उनका मनपसंद खाना नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा होटल में ठहरने और साइट विजिट के लिए बस की भी व्यवस्था होगी. होटल और साइट विजिट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बस नॉन-एसी होगी.
श्री रामायण यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी. इसके बाद ये ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता समाहित स्थल (सीतामढ़ी), प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम से होते हुए दिल्ली आकर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू की जा सकेगी और वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा, मथुरा और दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर राम भक्त अपनी यात्रा समाप्त कर सकेंगे.
लोअर बर्थ की नहीं होगी गारंटी
24 अगस्त, 2022 को शुरू होने वाली इस श्री रामायण यात्रा के लिए सीट का फाइनल स्टेटस यात्रा शुरू होने से 7 दिन पहले मालूम चलेगा. यात्रा का आयोजन करने वाली IRCTC का कहना है कि इस यात्रा के दौरान ट्रेन में लोअर बर्थ की कोई गारंटी नहीं है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए श्री रामायण यात्रा पर जाने वाले सभी राम भक्तों के पास कोविड-19 टीकाकरण का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
श्री रामायण यात्रा के लिए क्या होगी टिकट की कीमतें
श्री रामायण यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सभी डिब्बे थर्ड एसी क्लास की होंगी. इसमें आपके लिए दो कैटेगरी की टिकट उपलब्ध होंगी. पहली कैटेगरी Comfort होगी, जिसका कम होगा और दूसरी कैटेगरी Superior होगी जिसका किराया ज्यादा होगा. Comfort कैटेगरी के तहत 5 से 11 साल के बच्चे का किराया 67,200 रुपये होगा. अगर आप डबल या ट्रिपल शेयर में यात्रा करते हैं तो इसका किराया 73,500 रुपये होगा और अगर आप सिंगल शेयर में यात्रा करते हैं तो आपको 84,000 रुपये किराया देना होगा.
वहीं Superior कैटेगरी में बच्चों का किराया 77,700 रुपये निर्धारित किया गया है. डबल और ट्रिपल शेयरिंग का किराया 84,000 रुपये होगा और सिंगल शेयरिंग का किराया 94,500 रुपये होगा. बताते चलें कि Comfort कैटेगरी में स्टैंडर्ड होटल होंगे जबकि Superior कैटेगरी में डिलक्स होटल होंगे. IRCTC के मुताबिक 24 अगस्त को शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए बुकिंग कराने वाले पहले 100 राम भक्तों को टिकट पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
यात्रा से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
06:06 PM IST