राम नवमी से पहले IRCTC का रामभक्तों को तोहफा! 7 अप्रैल से शुरू होगी रामायण यात्रा, जानें किन जगहों की होगी सैर, किराया
IRCTC SHRI RAMAYANA YATRA: रामभक्तों को IRCTC ने तोहफा दे दिया है. रामनवमी के तुरंत बाद सैलानी 'श्री रामायण यात्रा' पर जा सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ.
IRCTC SHRI RAMAYANA YATRA: रेलवे सात अप्रैल को नई दिल्ली से 'रामायण यात्रा' ट्रेन फिर से शुरू करेगा, जो उत्तर प्रदेश में अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी सहित भगवान राम के जीवन से जुड़े कई प्रमुख स्थानों को कवर करेगी. यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी. रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है, ट्रेन में यात्रा करने वाले पर्यटकों को अयोध्या में एक पड़ाव दिया जाएगा, जहां वे श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर जाएंगे और सरयू आरती देख सकेंगे. ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम, नागपुर सहित अन्य कई स्थानों से भी होकर गुजरेगी.
लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. सैलानी IRCTC के रीजनल और लोकर सेंटर पर भी विजिट कर सकते हैं.
क्या है ट्रेन का पूरा रूट मैप
इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, इसके बाद नंदीग्राम में भरत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी, जहां पर्यटक सीता की जन्मभूमि और नेपाल के जनकपुर में राम जानकी मंदिर जाएंगे. सीतामढ़ी के बाद, ट्रेन बक्सर, वाराणसी के लिए आगे बढ़ती है, जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, तुलसी मंदिर और संकट मोचक हनुमान मंदिर जाएंगे. इसके बाद, ट्रेन प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम, नागपुर जाएगी और यात्रा का अंतिम पड़ाव दिल्ली होगा.
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्रेन में दो डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शंस, फुट मसाजर आदि की भी सुविधा है. ट्रेन के प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुविधा है. पर्यटक दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन से भी चढ़/उतर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें