सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है और लोगों ने भी घूमने की प्लानिंग शुरू कर दी होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक और शानदार पैकेज का पेशकश की है. इस टूर पैकेज में आपको 4 रातों - 05 दिनों के लिए पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनकामना मंदिर सहित काठमांडू और पोखरा के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों की यात्रा करवाई जाएगी. पैकेज की शुरुआत मात्र 36,800 रुपये से होगी और फ्लाइट के जरिए यात्रियों को नेपाल ले जाया जाएगा और काठमांडू, पोखरा की सैर कराई जाएगी. चलिए जान लेते हैं और क्या कुछ खास मिलेगा आपको इस पैकेज में साथ ही पढ़ लीजिए पैकेज से जुड़ी पूरी डीटेल्स. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने दिनों के लिए होगी यात्रा 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड का ये नेपाल टूर पैकेज 4 रातों और 5 दिनों तक यात्रियों को सुविधा देगा. बता दें कि 3 रातें काठमांडू में और 1 रात पोखरा में बिताई जाएगी. पैकेज में पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनकामना मंदिर सहित काठमांडू और पोखरा के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों के दर्शनीय स्थल शामिल हैं. 

इन जगहों की कर सकेंगे सैर 

इस पैकेज में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, बुधनीलकंठ (सोते हुए भगवान विष्णु),सपनों के बगीचे का सैर कर सकेंगे साथ ही पोखरा में मनकामना मंदिर, बिन्ध्यबासिनी मंदिर, शैतान का पतन, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, फेवा झील देखने का भी लुत्फ उठाने का मिलेगा मौका. खास बात ये है कि आपको पूरे दौरे कार्यक्रम पूर्व काठमांडू हवाई अड्डे के लिए पेशेवर और मैत्रीपूर्ण अंग्रेजी बोलने वाला गाइड दिया जाएगा. 

ये है पैकेज टूर प्राइस (Per Person)

सिंगल ऑक्यूपेंसी- 46000 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी- 37600 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 36800 रुपये, चाइल्ड(With extra bed- 05/11 yrs)- 31300 रूपये, चाइल्ड (without extra bed- 05/11 yrs)- 28200 रुपये.   

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

नेपाल यात्रा के लिए यात्रा की तारीख से 06 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट या वोटर आईडी अनिवार्य है, जिन बच्चों के पास पासपोर्ट नहीं है उन्हें जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल पहचान पत्र दिखाना होगा और साथ ही शिशु के लिए जन्म प्रमाण पत्र होगा जरूरी. बुक करने के लिए tinyurl.com/ITNLO10 इस वेबसाइट पर विजिट करें.