IRCTC Kashmir Tour Package: देशभर में गर्मी झुलसा रही है. कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया है. गर्मियों को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. ऐसे में हर कोई गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी राज्यों या देशों की तरफ रुख कर रहे हैं.आईआरसीटीसी गर्मियों की छुट्टियों के लिए कई पैकेज पेश किए हैं. इसमें एक कश्मीर का पांच रात और छह दिन का पैकेज भी शामिल है. इस पैकेज के तहत आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं. ऐसे में यदि आप भी ये समर वेकेशन कश्मीर में मनाना चाहते हैं तो जानिए कितना होगा बजट और क्या मिलेगी सुविधा.

IRCTC Kashmir Tour Package: चंडीगढ़ से लेंगे श्रीनगर के लिए फ्लाइट, पैकेज में रहना और खाना शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी का पांच रातों और छह दिन का ये टूर पैकेज की तारीख 24 मई 2024 को है. पैकेज में आप फ्लाइट्स से श्रीनगर जाएंगे. श्रीनगर के लिए फ्लाइट संख्या 6E-6056 08 चंडीगढ़ से सुबह 09.25 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 10.30 बजे श्रीनगर लैंड करेगी. वापसी में श्रीनगर से फ्लाइट संख्या 6E-229 दोपहर 02.50 बजे रवाना होगी और शाम 04.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसके अलावा पैकेज में रहने और पांच ब्रेकफास्ट और पांच डिनर की सुविधा शामिल है. यात्रियों को एक रात श्रीनगर हाउस बोट में ठहराया जाएगा.   

IRCTC Kashmir Tour Package:  दूसरे और तीसरे दिन जाएंगे सोनमर्ग, जानिए पूरा शेड्यूल    

IRCTC के मुताबिक पहले दिन यात्री चंडीगढ़ से श्रीनगर पहुंचेंगे. श्रीनगर एयरपोर्ट से होटल ले जाया जाएगा. शाम को आप श्रीनगर के बाजार घूम सकते हैं. दूसरे दिन नाश्ते के बाद श्रीनगर से सोनमर्ग ले जाया जाएगा. यहां पर आपको थजवास ग्लेशियर ले जाया जाएगा. शाम को वापस श्रीनगर अपने होटल पहुंचेंगे. तीसरे दिन आपको एक बार फिर श्रीनगर से सोनमर्ग जाएंगे यहां पर आप दुनिया की सबसे ऊंची गुलमर्ग गंडोला केबल कार पर सफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप खिलनमार्ग जा सकते हैं. शाम को आप वापस श्रीनगर जा सकते हैं.  

IRCTC Kashmir Tour Package: श्रीनगर हाउसबोट में बिताएंगे रात, जानिए चौथे और पांचवें दिन का शेड्यूल  

चौथे दिन आपको नाश्ते के बाद श्रीनगर से पहलगाम जाएंगे. यहां पर केसर के खेत और कई प्राकृतिक सौंदर्य को देख सकते हैं. आप बेताब घाटी, चंदनवारी और अरू घाटी घूम सकते हैं. शाम को आप पहलगाम होटल में ठहरेंगे. पांचवें दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप होटल से चेक आउट होने के बाद श्रीनगर वापस लौटेंगे. श्रीनगर में आप शंकराचार्य मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद डल झील के तट पर हजरतबल दरगा भी घूमेंगे. शाम को आप हाउसबोट में चेक इन करेंगे और रात वहीं रहेंगे. छठे दिन आप हाउसबोट में नाश्ते के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से चंडीगढ़ की फ्लाइट लेंगे.  

आईआरसीटीसी कश्मीर पैकेज के बजट की बात करें तो सिंगल ऑक्यूपेंसी में इसकी कीमत 41,255 रुपए प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 36,100 रुपए, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 34,600 रुपए है.