Bharat Gaurav Train: महज 22 हजार रुपए में AC ट्रेन से घूमें गोवा, जयपुर समेत ये 4 शहर, मिलेगी रहने-खाने की सुविधा
Bharat Gaurav Train Golden Triangle With Hyderabad And Goa Package: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें. यदि आप घूमने के शौकीन हैं तो IRCTC आपके लिए 11 रातें और 12 दिन का शानदार टूर पैकेज लाया है. इसके तहत आप हैदराबाद, गोवा, जयपुर, आगरा और दिल्ली घूमेंगे. जानिए पैकेज की डीट्लेस.
Bharat Gaurav Train Golden Triangle With Hyderabad And Goa Package: भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव ट्रेन के जरिए यात्रियों को सस्ती दरों में भारत दर्शन के शानदार मौके दे रही है. इन टूर पैकेज में कई लग्जरी सुविधाएं भी मौजूद हैं. भारत गौरव के गोल्डन ट्राएंगल विद हैदराबाद एंड गोवा टूर पैकेज के तहत केवल 11 रातें और 12 दिनों में आप हैदराबाद, आगरा, दिल्ली और गोवा की यात्रा कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में यात्री थर्ड ए.सी.कोच या फिर स्लीपर क्लास में सफर करेंगे.
19 मई से होगी शुरुआत ( Bharat Gaurav Golden Triangle tour package date)
भारत गौरव ट्रेन के 12 दिन के गोल्डन ट्राएंगल टूर पैकेज की शुरुआत 19 मई से होगी. ये यात्रा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के कोचुवली से शुरू होगी. यात्री कोचुवेली, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नकुलम टाउन, त्रिशूर, ओट्टापलम, पलक्कड़ जंक्शन. पोदनूर जंक्शन, ईरोड जंक्शन और सालेम जंक्शन से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं. वहीं, वापसी में कन्नूर-कोझिकोड-शोरनूर-त्रिशूर-एर्नाकुलम टाउन-कोट्टायम-कोल्लम-कोचुवेली पर उतर सकते हैं.
Looking for the best way to spend your #vacation in India? Go sightseeing at some of the most popular cultural and leisure #touristdestinations with the Golden Triangle With Hyderabad & Goa #tourpackage.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) April 4, 2023
Book now on https://t.co/kAAmUOoH2r
यात्रियों को दिखेगी ये डेस्टिनेशन (Bharat Gaurav Golden Triangle tour package destinations)
भारत गौरव ट्रेन के इस पैकेज में आपको सबसे पहला हैदराबा में रामोजी फिल्मी सिटी, गोलकोंडा, सालारजंग म्यूजियम, चारमीनार दिखाया जाएगा. वहीं, गोवा में आपको सैलानी कैलंगुट बीच, वागाटोर बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस दिखाया जाएगा. जयपुर में आप सिटी पैलेस, जंतर मंतर, हवा महल, आमेर का किला की सैर करेंगे. आगरा में ताजमहल, आगरा का किला दिखाया जाएगा. दिल्ली में आपको लाल किला, राजघाट, इंदिरा गांधी स्मारक, तीन मूर्ति भवन, अक्षरधाम, लोटस टेंपल और कुतुब मीनार की सैर कराई जाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इतनी पैकेज की कीमत (Bharat Gaurav Golden Triangle tour package costs)
भारत गौरव गोल्डन ट्राएंगल पैकेज के कीमत की बात करें तो इसमें दो कैटेगरी है. पहली कैटेगरी स्टैंडर्ड है. इसमें यदि तीन लोग सफर कर रहे हैं तो इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 22,900 रुपए है. वहीं, पांच से 11 साल का बच्चा है तो प्रति व्यक्ति 21,330 रुपए लगेंगे. कंफर्ट कैटेगरी में ट्रिपल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति कीमत 36,050 रुपए है. यदि आपके साथ पांच से 11 साल का बच्चा है तो प्रति व्यक्ति कीमत 34,160 रुपए है. टूर पैकेज में कुल 752 सीटें है, इनमें 480 सीटें स्टैंडर्ड कैटेगरी और 272 सीटें कंफर्ट कैटेगरी के लिए हैं. पैकेज के तहत होटल के एसी कमरों में रहना और ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है.
06:20 PM IST