भारत के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाज़त, आज है Indians की फेवरेट डेस्टिनेशन
भारत में मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कभी इस जगह पर भारतीयों के पैर रखने पर भी पाबंदी हुआ करती थी. आज वही मसूरी भारतीयों की फेवरेट डेस्टिनेशंस में शामिल है. जानिए इससे जुड़ा दिलचस्प इतिहास.
जब भी किसी हिल स्टेशन पर घूमने की बात होती है तो मसूरी का नाम जरूर लिया जाता है. मसूरी इतनी खूबसूरत जगह है कि इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कभी इस जगह पर भारतीयों के पैर रखने पर भी पाबंदी हुआ करती थी. यहां पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखवाया गया था Indians Not Allowed. आज वही मसूरी भारतीयों की फेवरेट डेस्टिनेशंस में शामिल है.
ब्रिटिशर्स की देन है ये Hill Station
मसूरी को बसाने का श्रेय अंग्रेजों को जाता है. कहा जाता है कि 1823 में अंग्रेजी हुकूमत के एक प्रशासनिक अफसर एफ.जे. शोर यहां आए. वे पर्वतारोहण करते हुए इस जगह तक पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि इस स्थान से दून घाटी का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है. यहां के प्राकृतिक नजारे को देखकर वो मोहित हो गए और उन्होंने शिकार के लिए एक मचान बनाने का फैसला किया. इसके कुछ समय बाद अंग्रेजों ने यहां पहला भवन बनवाया. 1828 में लंढौर बाजार की बुनियाद रखी गयी. 1829 में मि. लॉरेंस ने लंढौर बाजार में पहली दुकान खोली गई. 1926-31 के बीच मसूरी तक में पक्की सड़कें पहुंच चुकी थीं और यहां पर तेजी से बसावट बढ़ने लगी थी.
भारतीयों के घूमने पर थी पाबंदी
आज आप भले ही अपनी मर्जी से कभी भी मसूरी घूमने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन ब्रिटिश काल में यहां घूमने तो क्या भारतीयों को पैदल चलने की भी अनुमति नहीं थी. मसूरी के माल रोड पर ब्रिटिशर्स ने दीवार पर बड़े-बड़े लेटर्स में लिखवाया था- 'Indians and Dogs Not Allowed'. हालांकि इस नियम को पं मोती लाल नेहरू ने तोड़ दिया था. नेहरू परिवार को ये जगह काफी पसंद थी. साल 1920-1940 के दौरान वे अक्सर यहां आते-जाते थे.
नाम रखा गया था मन्सूरी, बाद में बना मसूरी
मसूरी का नाम यहां बड़े पैमाने पर उगने वाले मंसूर के पौधे के कारण रखा गया. पहले इसे मन्सूरी कहा जाता था, फिर मसूरी कहा जाने लगा. आपको आज भी कुछ पुराने लोग इस जगह को मन्सूरी कहते हुए मिल जाएंगे. अगर आप भी मसूरी की सैर करना चाहते हैं तो ट्रेन, बस, कार और फ्लाइट वगैरह अपनी सुविधानुसार यहां पहुंच सकते हैं. मसूरी का सबसे पास का एयरपोर्ट जॉली ग्रांट (देहरादून) है और वहीं ट्रेन के जरिए भी आपको पहले देहरादून पहुंचना होगा. इसके बाद आप देहरादून से मसूरी घूमने के लिए जा सकते हैं. अगर आप बस से मसूरी पहुंचना चाहते हैं तो दिल्ली से मसूरी के लिए कई बसें चलती हैं.