देश की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को भारत की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. इस मौके पर शिमला स्थित पौराणिक इमारत 'राष्ट्रपति निवास' तक पहुंचने के लिए HRTC ने मुफ्त बस सेवा शुरू की है. ये सर्विस में तीन दिन दी जाएगी. ऐसे में अब शिमला घूमने आए पर्यटक अब मुफ्त यात्रा कर राष्ट्रपति निवास जा सकेंगे.

सप्‍ताह में 3 दिन यात्री कर सकेंगे फ्री में सफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति निवास मशोबरा के टूरिस्ट गाइड अजय भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रपति निवास मशोबरा आने वाले सभी आगंतुकों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है. यह सेवा शिमला मॉल रोड पर हिमाचल टूरिज्म लिफ्ट से शुरू होगी और बस राष्ट्रपति निवास मशोबरा तक लाएगी. यह सेवा सप्ताह में तीन दिन रहेगी जो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उपलब्ध कराई जाएगी.

शिमला के मशोबरा में है राष्‍ट्रपति निवास

बता दें कि शिमला के मशोबरा में राष्ट्रपति निवास 174 साल पुरानी विरासत के प्रतीक के रूप में स्थित है, जो भारत के माननीय राष्ट्रपति के लिए आधिकारिक ग्रीष्मकालीन निवास के रूप में 10,628 वर्ग फीट में फैला हुआ है. साल 1850 में बनी इस इमारत का निर्माण कोटी के राजा ने करवाया था. बता दें कि पूरे देश में राष्ट्रपति भवन के अलावा राष्‍ट्रपति के तीन और निवास हैं. इनमें दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के अलावा हैदराबाद, देहरादून और शिमला के राष्ट्रपति निवास शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के शांत परिदृश्य के बीच स्थित राष्‍ट्रपति निवास में एक भव्य मुख्य भवन, शानदार उद्यान, विशाल लॉन और शांत प्राकृतिक पगडंडियां शामिल हैं.

बस की बुकिंग ऑनलाइन-ऑफलाइन करवाने की सुविधा

अप्रैल 2023 में राष्ट्रपति निवास के दरवाजे को पहली बार जनता के दीदार के लिए खोला गया, जो इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की एक अनूठी झलक पेश करता है. आगंतुक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टूर बुक कर सकते हैं, जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है. शाम 5 बजे अंतिम प्रवेश की अनुमति है, और सोमवार और सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर सभी दिनों में टूर खुले रहते हैं.