Himachal Pradesh Budget: हसन वैली में स्काई वॉक का मजा ले सकेंगे टूरिस्ट, कुल्लू में बनेगा 3.2 किलोमीटर लंबा रोपवे
Himachal Pradesh Budget Tourism Sector: हिमाचल प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024 के बजट में टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़ी कई घोषणाएं की है. हिमाचल प्रदेश के हसन वैली में स्काई वॉक ब्रिज का निर्माण होगा. जानिए टूरिज्म सेक्टर के बड़े ऐलान.
Himachal Pradesh Budget Tourism Sector: हिमाचल प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 58,444 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट भाषण में सीएम ने टूरिज्म सेक्टर के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की है. सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है. हमारा उद्देश्य हिमाचल को पर्यटन के क्षेत्र में सबसे उत्कृष्ट राज्य बनाना है. इसी कड़ी में सीएम ने स्काई वॉक और रोपवे के निर्माण का भी ऐलान किया है.
Himachal Pradesh Budget Tourism Sector: हसन वैली में किया जाएगा स्काई वॉक ब्रिज का निर्माण, 3.2 किलोमीटर लंबा बनेगा रोपवे
सीएम सुक्खू ने कहा कि कुफरी के निकट प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हसन वैली में स्काई वॉक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. कुल्लू में बिजली महादेव और मोहल के बीच 3.2 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण किया जाएगा. इसकी कुल लागत 272 करोड़ रुपये होगी. वहीं, सीएम सुक्खू ने किन्नौर, चंबा और लाहौल और स्पीति में 4 एंटीफ्रीज पेयजल परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हिमाचल प्रदेश में शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी के पास पहला स्काई ग्लास वॉक ब्रिज बनाने का ऐलान किया गया था. पिड एंड रोपवे सिस्टम डेवलपमेंट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन शिमला की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया था.
Himachal Pradesh Budget Tourism Sector: हिमाचल प्रदेश में विकसित किए जाएंगे 09 हेलीपोर्ट, पवन हंस की ली जाएगी मद
सीएम सुक्खू के बजट भाषण के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 16 प्रस्तावित हेलीपोर्ट में से प्रथम चरण में नौ हेलीपोर्ट हमीरपुर में जसकोट, कांगड़ा में रक्कड़ और पालमपुर, चंबा के सुल्तानपुर, कुल्लू में आलू ग्राऊंड, मनाली, किन्नौर में शारबो, तथा लाहौल-स्पिति में जिस्पा, सिस्सू और रांगरिक में विकसित किए जाएंगे. हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए भारत सरकार के माध्यम से पवन हंस लिमिटिड से आवश्यक सहायता ली जाएगी.
Himachal Pradesh Budget Tourism Sector: LTC को लेकर हुई बड़ी घोषणा, सेवाकाल में दो बार मिलेगा लाभ
बजट भाषण में सीएम ने LTC को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. राज्य के कर्मचारी सेवाकाल में अब एक की जगह दो बार LTC का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें कि बजट का फोकस राज्य के मुख्य आधार कृषि, बागवानी और डेयरी क्षेत्रों को मजबूत करने पर था. मुख्यमंत्री का अनुमान है कि 2023-24 के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि 2022-23 के दौरान यह 6.9 प्रतिशत होगी.