गोवा इज ऑन! ठंडी के मौसम में गोवा जाने का है प्लान तो इन रूल्स को फॉलो करना न भूलें, लग सकता है भारी जुर्माना
इस सर्दी अगर आप भी गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो गोवा से जुड़े इन नियमों पर एक नजर जरूर डाल लें.
गोवा युवाओं की एक बेहद पसंदीदा लोकेशन में से है. गोवा का प्लान बनना सभी के लिए खुशी का मौका होता है. अगर गोवा के मौसम की बात करें तो सिर्फ बारिश के मौसम को छोड़ कर गोवा का मौसम लगभग हमेशा ही एक सा होता है. ठंडों में खासतौर पर गोवा जाने का लुत्फ भी उठाया जा सकता है लेकिन आपको बता दें गोवा जाने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. तो अगर आप भी आने वाले दिनों में गोवा का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों पर एक नजर जरूर डाल लें.
प्लास्टिक का न करें यूज
जब भी आप गोवा जाएं और बीच पर जाने का प्लान करें तो ध्यान रखें गोवा में प्लास्टिक को पूरी तरह बैन कर दिया गया था. 1 जुलाई 2022 से ही गोवा में बीच पर प्लास्टिक बैन है. इसलिए ध्यान रखें प्लास्टिक का कोई भी सामान आप बीच पर न ले जाएं.
कुकिंग भी है बैन
गोवा में बीच पर जाकर अगर आप नया और ऑथेंटिक स्वाद चखना चाहते हैं तो वहां के लोकल वेंडर के पास ही जाएं. खुद से कुकिंग न करें. ये बीच पर पूरी तरह से बैन है. वहां मौजूद वेंडर को कुकिंग के लिए परमिशन और लाइसेंस दिया गया है. इसलिए इस बात का खासा ख्याल रखें. इसके अलावा गोवा में रोडसाइड कुकिंग भी पूरी तरह से बैन है. यहां आप खुद का लाया हुआ कोई भी खाना पका नहीं सकते हैं. इसलिए इन बातों का ध्यान आपको गोवा जाने से पहले रखना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अन-ऑथराइज्ड व्हीकल लेकर न जाएं
Goa में किसी भी तरह से अन-ऑथराइज्ड व्हीकल में सफर करना पूरी तरह से गैर कानूनी है. ऐसे में अगर आप कैब भी बुक करते हैं तो इस बात को खासतौर पर चेक करें कि वही कैब/ गाड़ी ऑथराइज्ड हो. इसके बाद ही आप उस कैब से सफर करें. इसके साथ ही आपको गोवा के बीच से जुड़े नियमों का भी खासतौर पर पालन करना होगा साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी इस जानकारी को साझा जरूर करें. ताकि किसी को भी फ्यूचर में परेशानी का सामना न करना पड़े.