मिडिल क्‍लास लाइफ जीने वालों के लिए दूसरे देशों में घूमना एक तरह का सपने जैसा होता है क्‍योंकि फ्लाइट टिकट से लेकर इसमें तमाम तरह के खर्चे होते हैं. पैसों की वजह से तमाम लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पाते. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं, जहां की करंसी पर भारत का रुपया भारी है. मतलब भारत की करंसी उन देशों की करंसी से ज्‍यादा पावरफुल है. इसके कारण इन देशों में विदेशी यात्रा काफी सस्‍ते में हो जाती है. आप अपने देश में जितनी रकम में घूमना-फिरना करते हैं, उतने बहुत आसानी से विदेश में भी घूम सकते हैं.

वियतनाम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप वियतनाम जाने का प्‍लान भी बना सकते हैं. भारत का एक रुपया वियतनाम के 296.52 वियतनामी डोंग के बराबर है. यहां घूमने के लिए काफी कुछ है, साथ ही यहां का स्‍ट्रीट फूड भी आप एन्‍जॉय कर सकते हैं. वियतनाम जाने के लिए आप अगर पहले से टिकट कराते हैं, तो ये आपको और सस्‍ता पड़ सकता है.

इंडोनेशिया

अगर आप सस्‍ते में विदेश यात्रा प्‍लान करते हैं, तो इंडोनेशिया में घूमने का प्‍लान कर सकते हैं. यहां जाने के लिए आपकी हवाई यात्रा जरूर थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन इस देश में रहना, घूमना और खाना वगैरह आपको बहुत महंगा नहीं पड़ेगा. यहां भारतीय रुपया बहुत मजबूत स्थिति में है. भारत के एक रुपए की कीमत इंडोनेशिया में 185.19 इंडोनेशियन रुपए के बराबर है.

हंगरी

आप चाहें तो हंगरी भी घूमने के लिए जा सकते हैं. ये देश अपनी संस्कृति और वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां आपको रोमन, तुर्की और अन्य संस्कृतियों का असर देखने को मिलेगा. भारत का एक रुपया हंगरी के 4.23 हंगेरियन फोरिंट के बराबर है.

कंबोडिया

कंबोडिया में देखने के लिए कई बेहतरीन स्पॉट मौजूद हैं. वैसे तो ये देश पश्चिमी देशों के लोगों के बीच भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, लेकिन अब इस देश की लोकप्रियता भारतीयों के बीच भी बढ़ रही है. भारत का 1 रुपया कंबोडिया के 48.55 रियाल के बराबर है.

पैराग्‍वे

अगर आप शोर-शराबे से दूर किसी देश में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो पैराग्‍वे जा सकते हैं. दक्षिण अमेरिका में बसा ये देश बेहद खूबसूरत है. यहां भी भारत का रुपया मजबूत स्थिति में है. यहां भारत के एक रुपए की कीमत 91.48 पैरागुएआन गुआरानी के बराबर है.

जापान

आप शायद न जानते हों कि भारत का रुपया जापान में 1.75 जापानी येन के बराबर है. यानी अगर आप जापान जाने का भी प्‍लान करते हैं, तो ये यात्रा आपको बहुत महंगी नहीं पड़ेगी. जापान तकनीकी रूप से काफी विकसित देश है. यहां धार्मिक स्‍थलों के अलावा राष्‍ट्रीय उद्यान वगैरह देख सकते हैं.