सरकार ने छोटे टूरिस्ट ऑपरेटर्स को दिया तोहफा, टूरिस्ट व्हीकल के परमिट नियम बदले, मिलेगी वित्तीय राहत
Tourism in India: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऑल इंडिया टूरिस्ट व्हीकल (All India Tourist Vehicle) प्राधिकरण और परमिट नियम-2021 की जगह नया नियम लाने के लिये ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.
Tourism in India: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टूरिस्ट परमिट सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिये कदम उठाया है. मंत्रालय ने ऑल इंडिया टूरिस्ट व्हीकल (All India Tourist Vehicle) प्राधिकरण और परमिट नियम-2021 की जगह नया नियम लाने के लिये ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 2021 में अधिसूचित नियमों ने टूरिस्ट व्हीकल (Tourist Vehicle) के लिये परमिट सिस्टम को सुव्यवस्थित और आसान बनाकर देश में टूरिज्म सेक्टर (tourism sector) को बढ़ावा दिया.
बयान के अनुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 11 नवंबर, 2022 को ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया. प्रस्तावित नियम ऑल इंडिया टूरिस्ट व्हीकल प्राधिकरण और परमिट नियम-2021 का स्थान लेगा.
ये भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी की खेती से जल्द बन सकते हैं लखपति, बिहार के किसान ने कमा लिए ₹7.5 लाख
ऑल इंडिया परमिट लेना होगा आसान
इसमें कहा गया है कि अब प्रस्तावित ऑल इंडिया टूरिस्ट व्हीकल प्राधिकरण और परमिट नियम-2021 के साथ पर्यटक परमिट व्यवस्था बेहतर और मजबूत होगी. प्रस्तावित नियमों का उद्देश्य ऑल इंडिया परमिट (All India Permit) आवेदकों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाना और अनुपालन बोझ को कम करना है.
Indian Railways: रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, जनरल टिकट लेने वालों को फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें