Delhi Haunted Heritage Walk: दिल्ली सरकार के टूरिस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से दिल्ली की रहस्यमयी और कथित भूतिया जगह की सैर कराई जा रही है. इसका नाम 'हॉन्टेड हेरिटेज वॉक' रखा है. इसके पहले दिन तुगलक काल के मालचा महल की सैर कराई गई है. मलाचा महल दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है. मालचा महल का निर्माण तुगलक वंश के बादशाह फिरोज शाह तुगलक ने कराया था. मालचा महल का इस्तेमाल शिकारगाह के तौर पर किया जाता था. बेगम विलायत महल इसमें रहने वाली आखिरी शख्स थीं.  

मालचा महल का रहस्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मालचा महल में बेगम विलायत महल की मौत हुई थी.   बेगम विलायत महल अवध के शाही खानदान से थीं.  उनके मौत से जुड़े रहस्य इस किले को रहस्यमयी बना देते हैं. सरकार द्वारा विलायत खानदान को ये महल साल 1985 में सौंपा गया था. हॉन्टेड हेरिटेज वॉक हेरिटेज वॉक का हिस्सा है. इसके तहत हर वीकेंड साढ़े पांच बजे से सात बजे तक एक रहस्यमयी जगह दिखाई जाएगी. इस हैरिटेज वॉक में भूल भटियारी का महल, फिरोज शाह कोटल और तुगलकाबाद का किला घुमाया जाएगा. अधिकारियों के मुताबहिक इनमें और भी स्थान जोड़े जाएंगे.

ऐसे करें हॉन्टेड हेरिटेज की बुकिंग

हेरिटेज वॉक की बुकिंग के लिए टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा DTTDC की आधिकारिक वेबसाइट DelhiTourism.Gov.In पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा देखो मेरी दिल्ली मोबाइल ऐप से भी आप बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि, ये हेरिटेज वॉक में एक बार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल होंगे. इसके अलावा वॉक तभी होगी जब न्यूनतम छह लोग इसमें शामिल होंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हॉन्टेड हेरिटेज वॉक की कीमत और रूट्स 

हेरिटेज वॉक का एक पिक अप प्वाइंट होगा. यहां से सभी यात्रियों को एक गाड़ी में ले जाया जाएगा. वॉक डेढ़ से दो किमी करीब होगी. अभी इसमें केवल आठ स्मारक हैं. ये सभी सूरज डूबने के बाद ही खुलते हैं.कीमत की बात करें तो इस हेरिटेज वॉक की कीमत एक हजार रुपए प्रति व्यक्ति है. इसमें एक वॉक कंडक्टर, गाइड और एक किट मिलेगी. किट में टॉर्च, स्टिक, जूट का थैल, टोपी, बैज, बैंड, पानी की बोतल, मौसमी फल और मफिन मिलेंगे.