Tourist Place in UP: घने जंगलों के बीच है यूपी का ये इकलौता Beach, यहां Tree House के साथ ले सकते हैं इन चीजों का मजा
समुद्र के किनारे Beach का मजा लेना हो तो लोग उसके लिए गोवा, केरल या अंडमान की तरफ घूमने जाते हैं. इसके लिए ऑफिस से छुट्टियां लेकर खास प्लानिंग करनी होती है. लेकिन अगर आप दिल्ली, यूपी या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आप वीकेंड में भी परिवार के साथ Beach का मजा ले सकते हैं.
![Tourist Place in UP: घने जंगलों के बीच है यूपी का ये इकलौता Beach, यहां Tree House के साथ ले सकते हैं इन चीजों का मजा](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/03/18/129303-chuka-beach.png)
घने जंगलों के बीच है यूपी का ये इकलौता Beach
जो लोग मैदानी इलाकों में रहते हैं, उन्हें पहाड़ और समुद्री इलाकों पर घूमना बहुत पसंद होता है. पहाड़ी इलाकों पर घूमने का प्लान तो फिर भी बन जाता है, समुद्र के किनारे Beach का मजा लेना हो तो लोग उसके लिए गोवा, केरल या अंडमान की तरफ घूमने जाते हैं. इसके लिए ऑफिस से छुट्टियां लेकर खास प्लानिंग करनी होती है. लेकिन अगर आप दिल्ली, यूपी या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आप वीकेंड में भी परिवार के साथ Beach का मजा ले सकते हैं.
इसके लिए आपको कहीं बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं. यूपी की एक ऐसी जगह है, जहां आपको Beach का पूरा आनंद मिल सकता है. साथ ही यहां आपको Tree House में भी रहने का मजा मिल सकता है. ये आपके लिए काफी रोमांचक होगा. यहां जानिए इस खास जगह के बारे में.
पीलीभीत टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में है ये जगह
हम बात कर रहे हैं चूका बीच की, ये बीच ‘पीलीभीत टाइगर रिज़र्व’ क्षेत्र में शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीचों-बीच स्थित है. ये एक टूरिस्ट प्लेस है, जहां आप शोर-शराबे की लाइफ से दूर शांति और सुकून को महसूस कर सकते हैं. यहां आपको दूसरे टूरिस्ट प्लेस की तरह बहुत ज्यादा भीड़भाड़ देखने को नहीं मिलेगी. घने जंगलों के बीच बसी ये जगह प्रकृति के बेहद करीब है.
Tree House है मुख्य आकर्षण
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Tree House इस जगह का मुख्य आकर्षण है. इन ट्री हाउस में रहने के लिए आपको 1500 रुपए से लेकर 4000 रुपए के बीच किराया देना पड़ता है. इसके अलावा यहां कैंटीन और फूड स्टॉल्स पर आप खाने का लुत्फ ले सकते हैं. नदी में पैडल वोट का मजा आपकी ट्रिप को दोगुना कर देता है. शहर की भीड़भाड़ से दूर ये जगह ऑफबीट डेस्टिनेशन की तरह है. यहां आपको कुछ वन्य जीव भी देखने को मिल जाएंगे. सनबाथ का भी मजा ले सकते हैं.
किसी भी वीकेंड पर बना सकते हैं प्लान
अगर आप भी चूका बीच पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो कभी भी छुट्टियों में यहां जाने के लिए प्लान कर सकते हैं. हालांकि ज्यादातर लोग यहां नवंबर से जनवरी के बीच पहुंचते हैं क्योंकि उस समय यहां का मौसम काफी अच्छा होता है. अगर आप भी यहां आना चाहते हैं तो किसी भी वीकेंड पर गाड़ी ड्राइव करके यहां आराम से पहुंच सकते हैं. लेकिन आपको चूका इको टूरिज्म सेंटर की यात्रा की प्री-बुकिंग करनी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:35 PM IST