Chardham Yatra 2024 Update: अक्षय तृतीय के मौके से शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस  बीच पुलिस ने यमुनोत्री की धारण क्षमता का हवाला देते हुए श्रद्धालुओं से धाम की यात्रा रविवार के लिए स्थगित करने को कहा है. उत्तरकाशी जिले में 10.804 फुट की ऊंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा  शुक्रवार को ही शुरू हुई थी. इस  दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली है. उत्तराखंड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस संबंध में सूचना जारी की है.

Chardham Yatra 2024 Update: उत्तराखंड पुलिस की एडवाइजरी, रविवार को यात्रा कर दें स्थिगित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड पुलिस ने अपने X हैंडल में लिखा,'आज (रविवार) श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं. अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है. जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं,उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें.' आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक देश-विदेश के 3,82,190 श्रद्धालु अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं.

Chardham Yatra 2024 Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही कहीं-कहीं आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. अपने पूर्वानुमान में विभाग ने उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.  आपको बता दें कि चारधाम में केदारनाथ रुद्रप्रयाग, बद्रीनाथ धाम चमोली, गंगोत्री और यमुनोत्री उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं.   

शुक्रवार को अक्षय तृतीय के मौके पर उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट 10 बजकर 29 मिनट खोले गए. वहीं,मां गंगा के मंदिर गंगोत्री के कपाट भी अभिजित मुहूर्त में 12 बजकर 25 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. 'हर हर गंगे' और 'जय गंगा मैया' के जयकारे के साथ विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट खोले गए. रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट सुबह सात बजे खुले थे.