अगर आप को एक्टिविटीज करना पसंद है, एडवेंचर्स के लिए नई-नई जगहों की तलाश रहती है तो आपको एक बार बीर बिलिंग जरूर जाना चाहिए. ये हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बसा यह बेहद ही खूबसूरत गांव है. यहां का पैराग्‍लाइडिंग स्‍पॉट दुनियाभर में बड़ी पहचान रखता है. कहा जाता है कि ये पैराग्‍लाइडिंग स्‍पॉट एशिया का सबसे ऊंचा और दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा पैराग्‍लाइडिंग स्‍पॉट है. अगर आप भारत में र‍हते हैं और अब तक यहां नहीं गए हैं, तो एक बार जरूर जाएं और यहां की एक्टिविटीज के बाद आसपास की जगहों को भी एक्‍सप्‍लोर करें. 

हरे-भरे जंगलों से घिरा गांव है बीर बिलिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीर बिलिंग बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों से घिरा एक छोटा सा गांव है. अगर आपने कभी पैराग्‍लाइडिंग नहीं की है, तो आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए. अगर कर चुके हैं लेकिन यहां नहीं गए हैं तो भी एक बार बीर बिलिंग जरूर जाना चाहिए. यहां का शानदार मौसम और . साफ नीले आसमान और हल्की हवाओं के बीच पैराग्‍लाइडिंग करना अपने आप में एक अलग अनुभव है. 

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग जगहों में से एक

ये गांव पैराग्लाइंडिंग के शौकीन लोगों के लिए पॉपुलर जगह है. शानदार मौसम, आश्चर्यजनक लैंडस्केप और ऊंचाई के साथ बीर बिलिंग ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग जगहों में गिना जाता है. साफ नीले आसमान और हल्की हवाओं के कारण बीर बिलिंग का पैराग्लाइडिंग के लिए बेस्ट है. पैराग्लाइडिंग के लिए बीर बिलिंग जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून तक है, जब मौसम ड्राई और धूप वाला होता है.

काफी ऊंचाई पर है टेकऑफ पॉइंट

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का टेक-ऑफ पॉइंट करीब 8000 फीट की ऊंचाई पर है. ऐसे में पहाड़ की चोटी से उड़ान भरना किसी रोमांचक अनुभव से कम नहीं है. वहीं लैंडिंग साइट बीर गांव में स्थित है. लैंडिंग साइट एक समतल जमीन है, जो खेतों से घिरी हुई है. प्राकृतिक खूबसूरती के साथ एडवेंचर का मजा लेने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.

कौन सा मौसम बेस्‍ट

एडवेंचर का शौक पूरा करने के अलावा आप यहां पर पैराग्‍लाइडिंग की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. प्रशिक्षण में आमतौर पर ग्राउंड हैंडलिंग, टेक-ऑफ, फ्लाइट और लैंडिंग तकनीक शामिल होती है. अक्टूबर से जून तक का समय यहां आने के लिए सबसे परफेक्ट है. इस दौरान यहां का मौसम काफी ड्राई और धूप वाला होता है.