Bharat Gaurav Train Dakshin Bharat Yatra: भारत गौरव ट्रेन यात्रियों के लिए कई आकर्षक और सस्ते टूर पैकेज की घोषणा करती है. इन पैकेज में न सिर्फ ए.सी ट्रेन में यात्री सफर करते हैं बल्कि कई फाइव स्टार सुविधाओं का भी कम दाम में लाभ उठा सकते हैं. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत का 10 रातें और 11 दिन के टूर पैकेज की घोषणा की है. टूर पैकेज की खास बात है कि आप इसे आसान किश्तों में भी ले सकते हैं. 

Bharat Gaurav Train Dakshin Bharat Yatra: 10 रातें 11 दिन का टूर पैकेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत गौरव ए.सी.ट्रेन दक्षिण भारत यात्रा में 10 रातें और 11 दिन टूरिस्टों को कन्याकुमारी, मदुरई, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम और तिरुपति जैसे स्थानों में घुमाया जाएगा. वेबसाइट के मुताबिक टूर में गोरखपुर रमेश्वरम, मदुरई के मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. यात्री गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जंक्शन, राय बरेली जंक्शन, कानपुर, विरांगना लक्ष्मीबाई से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

Bharat Gaurav Train Dakshin Bharat Yatra: टूर पैकेज की कीमत, उपलब्ध हैं EMI ऑप्शन

दक्षिण भारत यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन 30 अप्रैल 2023 को प्रस्थान करेगी. पैकेज की कीमत 21,010 से शुरुआत है. भारत गौरव की दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज में तीन कैटेगरी है. पहली कैटेगरी कंफर्ट है. इसमें 2 ए.सी. कोच में डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 47, 033 है. स्टैंडर्ड पैकेज में थर्ड ए.सी कोच में सफर होगा. यहां डबल और ट्रिपल शेयरिंग पर 35,408 रुपए प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा इकोनॉमी क्लास पैकेज में स्लीपर कोच में होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इकोनॉमी क्लास में डबल और ट्रिपल शेयरिंग पर 21,010 रुपए प्रति व्यक्ति हैं. दक्षिण भारत यात्रा के लिए 1029 रुपए प्रति माह की ईएमआई की सुविधाएं भी उपलब्ध है. वहीं हर कैटेगरी के  हिसाब से अलग-अलग सुविधा मिलेगी. इकोनॉमी क्लास में नॉन ए.सी होटल में ठहराया जाएगा. स्टैंडर्ड और कंफर्ट पैकेज में डबल और ट्रिपल शेयरिंग ए.सी.बजट होटल में ठहराया जाएगा.