Amarnath Yatra 2023: बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अप्रैल से शुरू हो चुका है. यह यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त, 2023 तक चलेगी. इसको लेकर हर दिन अपडेट आ रहे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के बेस कैंप में और उसके आस-पास करीब 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. 1 जुलाई से शुरु होगी यात्रा जम्मू के भगवती नगर में यात्री निवास देश भर के तीर्थयात्रियों के लिए मुख्य आधार शिविर के रूप में कार्य करता है. अमरनाथ की 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्री यहीं से रवाना होते हैं. अमरनाथ तीर्थयात्रा एक जुलाई को दो रास्तों से शुरू होने वाली है. अधिकारियों के अनुसार यात्री निवास में लगभग 29 सीसीटीवी कैमरे और उसके आसपास के क्षेत्र में 360 डिग्री वाले दो बड़े कैमरे लगाए जाएंगे. 24 घंटे होगी निगरानी एक अधिकारी ने कहा कि ये कैमरे पूरे इलाके में चौबीसों घंटे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से नजर रखेंगे. इसके अलावा वहां पर चार बॉडी स्कैनर भी लगाए जाएंगे. जम्मू के भगवती नगर क्षेत्र में स्थित यात्री निवास में पहली बार एक वातानुकूलित सामुदायिक रसोई हॉल के अलावा आधार शिविर की सभी इमारतों और सेटअपों में क्लोज सर्किट फायर हाइड्रेंट सिस्टम भी होंगे. 20 जून तक बनकर तैयार होगा बैस कैंप बेस कैंप 20 जून से पहले तैयार हो जाए, इसके लिए यहां मरम्मत, जीर्णोद्धार और फेस लिफ्टिंग का काम भी तेज गति से चल रहा है. यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि यात्री निवास की मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. कायाकल्प तेज गति से चल रहा है. हमें उम्मीद है कि यात्री निवास 20 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा. ये रहा टोल फ्री नंबर अगर आपको इस यात्रा को लेकर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर 18001807198/18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं. अमरनाथ जाने के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत

  • 5 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
  • श्राइन बोर्ड से ऑथराइज्ड डॉक्टर से बनाया हुआ मेडिकल सर्टिफिकेट

यात्रा के दौरान लेकर जाएं ये जरूरी चीजें

  • रेनकोट
  • गर्म जैकेट
  • sunscreen और कीड़े से बचने वाली क्रीम
  • स्टील की पानी बोतल
  • चॉकलेट
  • ट्रैकिंग करने के लिए लाठी
  • First aid kit और जरूरी दवाएं
  • बैटरी टॉर्च
  • सैनिटाइजर