1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, साथ ले जाएं ये जरुरी चीजें, जानें कौन नहीं कर सकता यात्रा, टोल फ्री नंबर जारी
Amarnath yatra 2023: 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है. अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. यहां जानें से पहले अपने आप को काफी फिट रखने की जरुरत है.
Amarnath yatra 2023: 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है. अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. यहां जानें से पहले अपने आप को काफी फिट रखने की जरुरत हैं. क्योंकि वहां ऑक्सीजन लेवल काफी कम होता है. इसके साथ ही बीमार लोग या प्रेग्नेंट महिला यहां नहीं जा सकतीं. इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन भी कराना होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले क्या खास तैयारी करने की जरूरत है.
इस दिन से शुरु हैं रजिस्ट्रेशन इन दिनों अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी चल रहे हैं. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू हो चुका है. इस बार एक जुलाई से 30 अगस्त (रक्षाबंधन) तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2023) के लिए जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में सोमवार से ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन के नियम श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार, इस यात्रा के लिए 13 साल से लेकर 70 साल तक के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रद्धालु https://jksasb.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. ये रहा टोल फ्री नंबर अगर आपको इस यात्रा को लेकर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर 18001807198/18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं. अमरनाथ जानें के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत- 5 पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- श्राइन बोर्ड से ऑथराइज्ड डॉक्टर से बनाया हुआ मेडिकल सर्टिफिकेट
ये मरीज नहीं जा सकते अमरनाथ यात्रा
- ब्लड प्रेशर
- डायबिटीज
- हाइपरटेंशन
- जॉइंट पेन
- सांस की बीमारी
- मिर्गी के दौरे
यात्रा के दौरान लेकर जाएं ये जरुरी चीजें
- रेनकोट
- हवा से बनने वाली जैकेट
- sunscreen और कीड़े से बचने वाली क्रीम
- स्टील की पानी बोतल
- चॉकलेट
- ट्रैकिंग करने के लिए लाठी
- First aid kit और जरूरी दवाएं
- बैटरी टॉर्च
- सैनिटाइजर
https://jksasb.nic.in/ListofAuthorizedDoctorsInstitutions2023.html भी जाकर करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ये है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो Shri Amarnathji App डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एक मोबाइल से सिर्फ 5 लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर भी करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट- ऑफिशियल वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाएं.
- What’s New पर क्लिक करें.
- click here to Register online for yatra 2023 पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उस पर I agree पर टिक करें.
- फिर Register पर क्लिक करें.
- अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर सारी डीटेल्स भरकर सब्मिट कर दें.
- सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा.
- रजिस्टर्ड ईमेल और नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और OTP आएगा.
- OTP एंटर करने के बाद सबमिट कर दें.
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- इसके बाद बोर्ड आपकी सारी डिटेल्स वेरीफाई करेगा.
- इसके बाद यात्रा परमिट डाउनलोड करने का एक मेल आएगा.
- मेल आने के 24 घंटे के अंदर पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट के बाद यात्रा परमिट को pdf फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं.
- यात्रा परमिट मिलने में कुछ दिनों का टाइम लगता है.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर Track Application करके रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हैं.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो कई बैंकों में आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाना होगा. इन बैंकों में हो रहे रजिस्ट्रेशन
- पंजाब नेशनल बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- यस बैंक
- जम्मू कश्मीर बैंक
रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऊपर बताए गए किसी भी बैंक में जा सकते हैं. एवलेवल स्लॉट के हिसाब से अमरनाथ यात्रा की डेट मिल जाएगी. ऐसे कराएं ग्रुप रजिस्ट्रेशन अगर ग्रुप के साथ रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो 5 से 50 लोगों वाले ग्रुप का मेन पर्सन सभी मेंबर के जरूरी डॉक्यूमेंट SASB को डाक के माध्यम से भेजकर ग्रुप रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यात्रा के दौरान अपने साथ रखें ये जरुरी डॉक्यूमेंट्स
- ट्रेवल एप्लीकेशन फॉर्म
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- RFID Card(Radio-Frequency IDentification)
- आधार कार्ड
ये लोग नहीं कर सकते हैं यात्रा
- 6 हफ्ते से ज्यादा की प्रेग्नेंट महिलाएं
- 13 साल से कम उम्र के बच्चे
- 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग
- किसी गंभीर बीमारी के पेशेंट
कितना होगा खर्च
- भारतीय नागरिक हैं तो नामित बैंक ब्रांच से एडवांस रजिस्ट्रेशन फीस 120 रुपए लगेगा.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपए प्रति व्यक्ति है.
- ग्रुप रजिस्ट्रेशन के लिए हर व्यक्ति का 220 रुपये किराया लगेगा.
- NRI तीर्थयात्री पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल 1520 रुपए में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.