इन दिनों दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के तमाम शहरों में गर्मी का बुरा हाल है. पारा 40 से ऊपर जा रहा है. 10 बजे के बाद जब सूरज चढ़ना शुरू होता है, तो घर से बाहर पैर रख पाना भी मुश्किल होता है. इस गर्मी से अगर आपको राहत चाहिए तो आप किसी भी वीकेंड पर हिल स्‍टेशंस पर घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं. ऐसे कई हिल स्‍टेशंस हैं, जो दिल्‍ली से बहुत ज्‍यादा दूर नहीं है. यहां जाकर आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी और आपका मूड भी काफी बेहतर होगा. यहां जानिए कुछ ऐसे ऑफबीट हिल स्‍टेशंस के बारे में, जहां एक बार अगर आप चले गए तो नैनीताल-मसूरी भूल जाएंगे.

पंगोट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये उत्‍तराखंड का छोटा सा हिल स्‍टेशन है और नैनीताल से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर है. इसे ऑफ बीट डेस्टिनेशन माना जाता है. हो सकता है कि आप पहले नैनीताल घूमने जा चुके हों, लेकिन पंगोट शायद ही गए हों. इस बार भीड़भाड़ से दूर इस इलाके में जाने का प्‍लान बनाएं. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह बेहद खास है. यहां आपको पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी.यहां आप कैंपिंग, ट्रेकिंग और जंगल सफारी भी कर सकते हैं.

कौसानी

कौसानी उत्तराखंड के कुंमाऊ क्षेत्र में बसा है और इतना खूबसूरत है कि लोग इसे भारत का स्विटजरलैंड भी कहते हैं. ये एकदम शांत जगह है और प्रकृति प्रेमियों के लिए परफेक्‍ट है. यहां आप रुद्रधारी फॉल्स और गुफाओं का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां बैजनाथ मंदिर, पिन्नाथ, पिंडारी और सुंदरधुंगा ग्लेशियर कौसानी के पास कुछ पॉपुलर ट्रैकिंग प्लेस हैं.

बिनसर

बिनसर का नाम आपने हो सकता है कि पहले कभी न सुना हो. लेकिन ये जगह बेहद खूबसूरत है. ये जगह कुमाऊं क्षेत्र में उत्तराखंड के सबसे ऊंचे हिल स्टेशनों में से एक है और बेहद शांत है. त्रिशूल और नंदा देवी के खूबसूरत नजारों से लेकर इसके हरे-भरे वन्यजीव अभयारण्य तक यहां काफी कुछ घूमने को है. प्राकृतिक खूबसूरती के साथ आप यहां जीरो पॉइंट, कसार देवी मंदिर, बिनेश्‍वर महादेव, गोलू देवता का मंदिर आदि भी घूम सकते हैं.

फागू 

अगर आप शिमला गए हैं तो कुफरी भी घूमने जरूर गए होंगे. कुफरी क्षेत्र में एक छोटा पहाड़ी शहर है फागू. ये बेहद खूबसूरत जगह हैं. ये जगह छोटे-छोटे घर और हरे-भरे बागानों से घिरी है. यहां आपको राजसी हिमालय की चोटी देखने को मिल जाएगी. आप कम से कम दो से तीन दिन बड़े आराम से यहां गुजार सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें