अगर आप फ्लाइट में यात्रा करते रहते हैं तो आपको ये अच्‍छी तरह से पता होगा कि जर्नी के दौरान फ्लाइट में क्‍या ले जाना है और क्‍या नहीं. लेकिन अगर आप पहली बार फ्लाइट में यात्रा करने के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए कुछ नियमों को जानना जरूरी है. इन नियमों का सभी लोगों को पालन करना होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो बुरे फंस सकते हैं. यहां जान लें इन नियमों के बारे में और एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर फ्लाइट पकड़ने तक पूरी प्रोसेस के बारे में.

इन चीजों को साथ ले जाने की है मनाही

  • सेल्‍फ डिफेंस आइटम जैसे पेपर स्‍प्रे और छड़ी आप हवाई यात्रा के दौरान साथ नहीं ले जा सकते. ये दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले औजार होते हैं. इसके अलावा रेज़र, ब्लेड, कैंची, नेल फाइलर और नेल कटर जैसी चीजें भी यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकते.
  • सूखा नारियल आप फ्लाइट में साथ नहीं ले जा सकते. सूखा नारियल ज्वलनशील वस्तु है इसलिए चेक इन सामान में इसे ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है. इसके अलावा कच्‍चा साबुत नारियल भी ले जाने की मनाही है.
  • बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू के अलावा गांजा और हेरोइन जैसी चीजों को लेकर न जाएं. कई फ्लाइट में 100 मिली से ज्‍यादा लिक्विड ले जाने की भी परमिशन नहीं है. हालांकि ई-सिगरेट को कुछ नियमों के तहत ले जाया जा सकता है.
  • लाइटर, माचिस, थिनर, पेंट जैसी चीजें आग बहुत जल्‍दी पकड़ती हैं. ऐसी किसी भी चीज को आप अपने कैरी बैग या लगेज बैग में साथ में नहीं ले जा सकते.
  • ये बात बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक, गोल्फ क्लब, स्की पोल्स, धनुष-तीर जैसे स्पोर्ट्स आइटम लेकर फ्लाइट में यात्रा नहीं कर सकते हैं.
  • अगर आप मीट या सब्‍जी जैसी कोई चीज यात्रा में अपने साथ रखना चाहते हैं, तो हो सकता है कि इसके लिए भी आपको परमीशन न मिले और इन्‍हें एयरपोर्ट पर ही जब्‍त कर लिया जाए.

पहली बार यात्रा कर रहे हैं तो ये बातें भी जान लें

  • भारत में डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए फ्लाइट डिपार्चर टाइम से 2 घंटे पहले और इंटरनेशनल फ्लाइट डिपार्चर से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होता है. 
  • जब आप एयरपोर्ट पहुंचने के बाद एंट्री करने जा रहे होंगे तो गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी को आपको आईडी प्रूफ और फ्लाइट टिकट दिखाना होगा.
  • जब आप एयरपोर्ट में गेट से एंट्री ले लेंगे तो आपको अपने एयरलाइन की डेस्क पर पहुंचना होगा. यहां जरूरी डॉक्यूमेंट दिखाकर बोर्डिंग पास लें.
  • बोर्डिंग पास लेने के बाद आप अपना सामान या बैग चेक इन करें. अगर आपके पास एयरलाइन के मुताबिक तय वजन तक का हैंड बैग है तब सामान चेक इन की जरूरत नहीं होती है. आप वह हैंड बैग अपने साथ रख सकते हैं.
  • सामान चेक इन के बाद आपको सेक्योरिटी चेक से गुजरना होता है. यहां सुरक्षाकर्मी आपकी अच्छी तरह पड़ताल करने के बाद संतुष्ट होने के बाद ही आपको आगे अन्दर जाने देते हैं.
  • सिक्योरिटी चेक के बाद आपको फ्लाइट (Flight) के लिए दर्शाए गए बोर्डिंग गेट नंबर पर पहुंचें और उस बस का इंतजार करें जो आपको फ्लाइट तक ले जाएगी. यहां उतरने के बाद फ्लाइट के अन्दर जाकर अपनी तय सीट पर जाकर बैठ जाना होता है और समय होते ही फ्लाइट उड़ान भर लेती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें