शॉपिंग टिप्स ! ऑनलाइन सेल में ऐसे करें स्मार्ट शॉपिंग, नहीं तो एक गलती से लग जाएगा चूना
ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए क्रेडिट कार्ड हो या डेबिट कार्ड तरह-तरह पेमेंट सर्विसेज पर गिफ्ट और डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ऐसे में ग्राहकों को मन जमकर खरीदारी करने का तो करता ही है.
फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन सेल का सीजन सोने पर सुहागा जैसा लग रहा है. स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट गैजेट्स या फिर अपैरल सभी मिल भारी छूट मिल रहा है. ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए क्रेडिट कार्ड हो या डेबिट कार्ड तरह-तरह पेमेंट सर्विसेज पर गिफ्ट और डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ऐसे में ग्राहकों को मन जमकर खरीदारी करने का तो करता ही है. लेकिन इन छूट और डिस्काउंट भरे मेले में भी सेविंग का मौका मिले तो मजा और भी बढ़ जाएगा. इसके लिए आपको बनना होगा स्मार्ट शॉपर और करना होगा स्मार्ट शॉपिंग, जिससे फेस्टिव सीजन में मिल रहे ऑफर का भरपूर फायदा उठा पाएं.
जरूरी सामान की लिस्ट बनाएं:
शॉपिंग की शुरुआत जरूरी सामान की लिस्ट बनाकर करें. स्मार्टफोन हो या फिर स्टाइलिश कपड़े खरीदने से पहले इनकी आवश्कता समझ लें. अच्छे ऑफर के चक्कर में खूब सारी शॉपिंग बजट खराब कर सकता है. ऐसे में सबसे पहले जिन चीजों की आवश्यकता है उन्हीं की खरीदारी करें.
प्रोडक्ट्स प्राइस चेक करें:
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो प्रोडक्ट्स का प्राइस अन्य वेबसाइट पर भी चेक करें. क्योंकि ज्यादातर प्रोडक्ट्स अलग-अलग वेबसाइट्स पर मिल ही जाती हैं. ऐसे में संभव है कि खरीदारी में आपको बेहतर ऑफर और डिस्काउंट भी मिल सकता है.
ऑफर या डिस्काउंट पर ध्यान दें:
सेल में कोई भी प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले वेबसाइट पर ऑफर या डिस्काउंट को ध्यान से देख लें. कई बार ऑफर या सेल किसी खास शर्तों के साथ होती है. जरूरी है कि ऑफर या सेल को ध्यान से पढ़ें ताकी ऑफर या सेल का मजा किरकिरा न हो.
बजट तय करें:
फेस्टिव सीजन में खरीदारी से पहले बजट तय करना जरूरी है. इससे बचत की प्लानिंग को लेकर दिक्कत नहीं होगी. साथ ही इससे फिजूल खर्च भी नहीं होगी.
सेल में कब करें खरीदारी:
अच्छे और क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए शुरुआती दो दिन काफी अहम होते हैं. इस दौरान मनपसंद और क्वालिटी प्रोडक्ट्स मिलने के चांसेज ज्यादा रहते हैं. अगर आप छूट के लिहाज से खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो सेल के आखिरी दो दिन आपको 70 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.
भरोसेमेंद वेबसाइट और पेमेंट का रखें ख्याल:
खरीदारी की जल्दबाजी में अनजान वेबसाइट पर शॉपिंग से बचना चाहिए. जरा सी भी गलती से हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में खरीदारी करने से पहले वेबसाइट के बारे में जांच लें. पेमेंट प्रोसेस का भी ख्याल रखना बेहद अहम है. शॉपिंग के दौरान सिक्योर्ड पेमेंट मोड ही चुने, जिससे किसी भी धोखाधड़ी से बच सकें.