Tiger 3 Day 3 collection: टाइगर-3 ने 2 दिन में लगाई सेंचुरी, कई फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड, यहां जानें कलेक्शन
Tiger 3 Day 3 collection: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म ने महज दो दिन में 1 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म के एडवांस टिकट बुकिंग ने काफी कमाई की थी.
Tiger 3 Day 3 collection: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म ने महज दो दिन में 1 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म के एडवांस टिकट बुकिंग ने काफी कमाई की थी. आइए जानते हैं आखिर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है.
इन फिल्मों में दो दिन में लगाई सेंचुरी
रविवार को रिलीज हुई टाइगर ने 2 दिन में सेंचुरी लगाई है. टाइगर-3 ने दूसरे दिन सोमवार को जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म की 2-दिन की कुल कमाई 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. यह 2023 में सेंचुरी लगाने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है. 2 दिन/48 घंटों में सेंचुरी लगाने वाली फिल्मों में पठान, जवान और टाइगर 3 है. इन राज्यों में मचा रही धूम टाइगर-3 ने दूसरे दिन दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में जबरदस्त प्रदर्शन किया. फिल्म ने पहले दिन कुछ सर्किट में कमजोर प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन की असाधारण वृद्धि फिल्म को पटरी पर वापस ले आयी है. जानें अबतक का कलेक्शन टाइगर-3 ने रिलीज के दिन रविवार को 43 करोड़ का बिजनेस किया था. सोमवार को इस फिल्म की कुल कमाई 58 करोड़ हुई. इसके बाद इस फिल्म ने अब तक 101 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. वहीं टाइगर-3 के तमिल और तेलुगु ने रविवार को 1.50 करोड़ और सोमवार को 1.25 करोड़ की कमाई की. इसके बाद साउथ में इसकी कुल कमाई 2.75 करोड़ रुपये हो चुकी है. पहले दिन की इतनी कमाई ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 43 करोड़ का बिजनेस किया है. आपको बता दें कि सलमान की 5 फिल्मों ने पहले दिन लगभग 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. सलमान की फिल्म भारत (Bharat) ने पहले दिन 42.30 करोड़, प्रेम रतन धन पायो ( PremRatanDhanPayo) 40.35 करोड़,सुल्तान 36 करोड़ की कमाई की थी. रिलीज के पहले बिके इतने टिकट ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार तक नेशनल चेन्स- PVR Inox में 1.76 लाख के टिकट बुक चुके हैं. वहीं. सिनेपॉलिस में रविवार को शो के 41,000 टिकट्स बिक चुके हैं. बुकिंग के पहले दिन पीवीआर आईनॉक्स के 1.40 लाख टिकट्स, सिनेपॉलिस में 35 हजार टिकट्स बिक चुके हैं. वहीं, दूसरे दिन नेशनल चेन्स में सोमवार के शो के 73 हजार टिकट्स बुक हो चुके हैं. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले टाइगर 3 ने पहले दिन के लिए राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में 2 लाख टिकट और भारत के सभी सिनेमाघरों में 6 लाख टिकट बेचे हैं. पहला पार्ट साल 2012 में हुई थी रिलीज सलमान और कैटरीना की फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. इस फिल्म ने 198.78 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद टाइगर का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया गया था. इससे पहले फिल्म से लगभग दोगुनी कमाई की थी.