Tiger 3 Day 3 collection: सलमान की फिल्म टाइगर 3 ने तीसरे दिन भी मचाया धमाल, यहां जानें अब तक का कलेक्शन
Tiger 3 Day 3 collection: सलमान खान की टाइगर- 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म ने महज दो दिन में 1 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
Tiger 3 Day 3 collection: सलमान और कैटरीना की फिल्म दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. तीसरे दिन इस फिल्म ने लगभग 42.50 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, आज भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर कलेक्शन थोड़े प्रभावित हो सकते हैं. जानें फिल्म का कलेक्शन.
जानें फिल्म में अब तक का कलेक्शन
टाइगर-3 ने रिलीज के दिन रविवार को 44.50 करोड़ का बिजनेस किया था. सोमवार को इस फिल्म की कुल कमाई 59.25 करोड़ हुई. मंगलवार को इस फिल्म ने 42.50 करोड़ का बिजनेस किया. इस हिसाब से इस फिल्म ने 146 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इन फिल्मों ने तीसरे दिन की इतनी कमाई जहां तक 2023 फिल्मों की बात करें तो टाइगर-3 कुल 3 दिन में 2023 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है. शारहरुख की जवान ने 180.45 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं टाइगर 3 ने सिर्फ हिंदी संस्करण में अबतक 144.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सलमान की इन फिल्मों ने कमाए इतने रुपये सलमान की 5 फिल्मों ने पहले दिन लगभग 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. सलमान की फिल्म भारत (Bharat) ने पहले दिन 42.30 करोड़, प्रेम रतन धन पायो ( PremRatanDhanPayo) 40.35 करोड़,सुल्तान 36 करोड़ की कमाई की थी. साउथ से फिल्म का इतना हुआ कलेक्शन सलमान की फिल्म टाइगर 3 ने तमिल + तेलुगु मिलाकर रविवार को 1.50 करोड़, सोमवार को 1.25 करोड़, मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. उस हिसाब से टाइगर 3 ने साउथ से कुल 4 करोड़ का अबतक कलेक्शन किया है. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. रविवार को रिलीज हुई टाइगर ने 2 दिन में सेंचुरी लगाई है. यह 2023 में सेंचुरी लगाने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है. पहला पार्ट साल 2012 में हुई थी रिलीज सलमान और कैटरीना की फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. इस फिल्म ने 198.78 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद टाइगर का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया गया था. इससे पहले फिल्म से लगभग दोगुनी कमाई की थी.