Tiger 3 Box Office Collection Day 1: सलमान और कैटरीना की फिल्म 'टाइगर 3' दीवाली के मौके पर 13 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार था. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने 23 करोड़ कमा लिए थे. तो चलिए जानते हैं पहले दिन की कमाई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले दिन की इतनी कमाई ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक,  इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 43 करोड़ का बिजनेस किया है. आपको बता दें कि सलमान की 5 फिल्मों ने पहले दिन लगभग 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. सलमान की फिल्म भारत (Bharat) ने पहले दिन 42.30 करोड़, प्रेम रतन धन पायो ( PremRatanDhanPayo)  40.35 करोड़,सुल्तान 36 करोड़ की कमाई की थी.

रिलीज के पहले बीके इतने टिकट ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार तक नेशनल चेन्स- PVR Inox में 1.76 लाख के टिकट बुक चुके हैं. वहीं. सिनेपॉलिस में रविवार को शो के 41,000 टिकट्स बिक चुके हैं. बुकिंग के पहले दिन पीवीआर आईनॉक्स के 1.40 लाख टिकट्स, सिनेपॉलिस में 35 हजार टिकट्स बिक चुके हैं. वहीं, दूसरे दिन नेशनल चेन्स में सोमवार के शो के 73 हजार टिकट्स बुक हो चुके हैं. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले टाइगर 3 ने पहले दिन के लिए राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में 2 लाख टिकट और भारत के सभी सिनेमाघरों में 6 लाख टिकट बेचे हैं. पहला पार्ट साल 2012 में हुई थी रिलीज सलमान और कैटरीना की फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था.  इस फिल्म ने 198.78 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद टाइगर का दूसरा पार्ट  टाइगर जिंदा है रिलीज किया गया था. इससे पहले फिल्म से लगभग दोगुनी कमाई की थी. फैंस इस फिल्म को बता रहें पैसा वसूल टाइगर 3 के पहले दिन फैंस काफी उत्साहित नजर आए. फिल्म रिलीज होने पर झारखंड के एक टाइगर 3 एक प्रशंसक ने कहा, "मैं 70 किमी दूर लोहरदगा से फिल्म देखने आया हूं. सलमान खान की दीवानगी ऐसी है. मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं. मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं... अब मैं टाइगर 3 देखने जा रहा हूं..."सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन काफी पॉजिटिव आ रहे हैं. कई फैंस इस फिल्म को फुल पैसा वसूल बता रहें हैं.  वहीं कई लोग इस पार्ट की कहानी पहले से दमदार बता रहे हैं.