The Kerala Story: तमाम विवादों के बीच आखिरकार 'द केरल स्‍टोरी' आज 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्‍म ने काफी समय से लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींच रखा है. दर्शक काफी बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच कई जगहों पर हाई अलर्ट किया गया है. माना जा रहा है कि फिल्‍म को देखने के बाद कई जगहों पर विरोध भी हो सकता है. इसलिए कई जगह फिल्‍म की रिलीज को बैन करने की मांग भी की गई है. हालांकि इसे खारिज कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं इस फिल्‍म से जुड़ी 10 खास बातें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- द केरल स्‍टोरी फिल्‍म  केरल की 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी है. इस फिल्‍म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी ने खास रोल निभाया है. फिल्‍म को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है.

2- आज से फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्‍म के रिलीज होने से पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसके बाद से ही इस फिल्‍म का लगातार विरोध किया जा रहा है.

3- फिल्‍म में दावा किया गया है कि केरल की 32 हजार लड़कियों को इस्‍लाम कुबूल करवाकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए सीरिया भेज दिया गया. इस आंकड़े को लेकर काफी विवाद हो रहा है.

4- ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्‍म को लेकर इतना विरोध हुआ कि सुप्रीम कोर्ट तक में याचिकाएं लगना शुरू हो गईं. हालांकि 2 मई को सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' के खिलाफ दायर की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार कर दिया. लेकिन फिल्म की स्टोरी और विवाद ने इसकी जमकर पब्लिसिटी कर दी. 

5- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हस्‍तक्षेप नहीं करेगा. अगर फिल्‍म को चुनौती देनी ही है तो सबूतों के साथ इसे चुनौती दें.

6- फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म से विवादित 10 सीन को काटा गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री का इंटरव्यू भी शामिल है.

7- इस फिल्‍म को लेकर मुस्लिम लीग,  कांग्रेस पार्टी, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर भी सवाल उठा चुके हैं. उन्‍होंने इसे झूठ का पुलिंदा बताया. मुस्लिम लीग और शशि थरूर ने 32 हजार महिलाओं के धर्मांतरण पर सवाल उठाते हुए फिल्‍म की कहानी का सबूत देने वाले को 1 करोड़ का इनाम देने की बात कही.

8- रिलीज से पहले दिल्ली के जेएनयू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म के डायेरक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि हमने जो आंकड़े दिखाए हैं वो सच हैं. हमने अपनी रिसर्च के आधार पर ये आंकड़े जुटाए हैं.

9- फिल्‍म के रिलीज को कई जगहों पर बैन करने की मांग की गई है, हालांकि इस मांग को खारिज कर दिया गया. केरल में भी फिल्म को बैन नहीं किया गया है.

10- फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले कर रही हैं. उनकी एक्टिंग को काफी दमदार बताया जा रहा है. सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और योगिता बिहानी ने भी फिल्‍म में दमदार एक्टिंग की है.