Team India Schedule: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने आज दिल्‍ली पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी. आज भारतीय टीम एयर इंडिया की विशेष चार्टर फ्लाइट एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप से सुबह करीब 6.20 बजे राजधानी दिल्ली में पहुंचे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद होटल आईटीसी मौर्या में कुछ समय आराम करने के बाद सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंचे. पीएम से मुलाकात हो चुकी है और अब मुंबई में जश्‍न की तैयारी है. भारतीय टीम मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं.  देखिए टीम इंडिया के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल-

दिल्‍ली के बाद मुंबई में कार्यक्रम

पीएम से मुलाकात के बाद भी चैंपियंस का कार्यक्रम यहीं नहीं रुकेगा. उनके लिए मुंबई में भी भव्‍य स्‍वागत की तैयारियां की गई हैं. शाम को 5 बजे से 7 बजे के करीब टी20 की विजेता टीम ओपन बस में विजय परेड में हिस्‍सा लेगी. उसके बाद करीब वानखेड़े स्टेडियम में करीब आधे घंटे यानी 7.30 बजे तक एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित होगा. इस प्रोग्राम में टीम को 125 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. इसके बाद टीम होटल के लिए प्रस्‍थान करेगी.

 

ये है टीम इंडिया का आज का पूरा शेड्यूल

06.00 बजे: दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन 

06.45 बजे: आईटीसी मौर्या, दिल्ली में आगमन

09.00 बजे: आईटीसी मौर्या से पीएम कार्यालय के लिए प्रस्थान

10.00 बजे से 12.00 बजे: पीएम आवास पर समारोह

12.00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए प्रस्थान

12.30 बजे: आईटीसी मौर्या से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

14.00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान

16.00 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन

17.00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन

17.00 बजे से 19.00 बजे: खुली बस परेड

19.00 बजे से 19.30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में छोटा समारोह

19.30 बजे: होटल ताज के लिए प्रस्थान